विन्ध्य न्यूज ब्यूरो, मिर्जापुर।
बुधवार को केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री एवं जििले की सांसद अनुप्रिया पटेल ने भरुहना स्थित संसदीय जनसम्पर्क कार्यालय पर जनपद के 122 प्रमुख चैराहो/तिराहों पर सोलर हाई मास्ट का स्थापना एवं 35 नग यात्री प्रतीक्षालय का शिलान्यास किया। संसदीय जनसम्पर्क कार्यालय पर उपस्थित आम जनता को सम्बोधित करते हुए केन्द्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल जी ने कहा कि मिर्जापुर जनपद के 122 प्रमुख चैराहे/तिराहे पर सोलर हाईमास्ट लग जाने से स्थानीय लोगों के साथ ही राहगीरों को प्रकाश की सुविधा उपलब्ध हो जाने से यातायात एवं आम लोगों को काफी सुविधा मिल जायेगी। 35 यात्री प्रतीक्षालय सी.एच.सी. एवं पी.एच.सी. में यात्री शेड लग जाने से स्वास्थ्य सुविधा के लिए आयी आम जनता को सहूलियत मिलेगी। मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहाकि मिर्जापुर जिला आज विकास की पटरी पर है। जब से एनडीए सरकार आयी है, देश व प्रदेश में विकास का पहिया तेज गति से घूम रहा है। एनडीए सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं द्वारा प्रधान मंत्री आवास योजना के माध्यम से गरीबों को छत, आयुष्मान स्वास्थ्य कार्ड द्वारा 5 लाख रूप्ये तक की निःशुक्ल कैशलेस इलाज का लाभ आज गरीब व्यक्ति पा रहा है। एनडीए सरकार गरीबोंकी सरकार है। शिलान्यास कार्यक्रम में मुख्य रूप से परियोजना प्रबन्धक डी.के. सिंह, अपना दल (एस) जिलाध्यक्ष रमाकान्त पटेल, रामलखन पटेल, राधेश्याम पटेल, राजकुमार पटेल, ज्ञानचन्द कन्नौजिया, कविता सिंह राजपूत, अमरनाथ दुबे, अनिल सिंह, विशाल यादव आदि प्रमुख लोग उपस्थित थे।