जन सरोकार

सरकार के सोच के अनुसार कार्य करें अधिकारी : राजेश अग्रवाल

0 अंतिम पायदान पर बैठे समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुॅचाये योजनाओं का लाभ
विन्ध्य न्यूज ब्यूरो, मिर्जापुर।

सूबे के वित्त मंत्री एंव जिले के प्रभारी मंत्री राजेष अग्रवाल ने अधिकारियों का सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रधानमत्रीं नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व एंव सोच के अनुसार अधिकारी अपने कार्यषैली में बदलाव लाते हुए निष्ठा एंव लगन तथा पूरी इमानदारी के साथ कार्य करें। प्रभारी मंत्री जिला पंचायत सभागार में जिले में कराये जा रहे विकास कार्यो, राजस्व वसूली व कानून व्यवस्था के प्रगति की समीक्षा कर रहे थे।। वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार के हाथ ,ऑख व कान, हमारे सभी अधिकारी है। क्योकि सरकार सदन में बैठकर योजनाए बनाती है जिसके क्रियान्वयन का दायित्व अधिकारियों पर निर्भर रहता है। उन्होंने कहा कि अधिकारी उन योजनाओं का गांव के अंतिम छोर के समाज में बैठे गरीब व्यक्ति तक पहुॅचाये ताकि उनके जीवन स्तर पर समाज की मुख्य धारा से जोड़कर उनके आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाया जा सके । उन्होंने यह भी कहा कि यदि कोई निर्णय अच्छाई के लिये व जनहित में लिया जाता है तो अधिकारी उसे स्वविवेक से ले सकते है।
समीक्षा बैठक में विद्युत विभाग द्वारा संचालित सौभाग्य योजना के अर्न्तगत जन प्रतिनिधियों द्वारा कार्य में ठिलाई बरतने व कुछ कर्मचारियों द्वारा विद्युत कनेक्षन देने में धन उगाई की षिकायत करनले पर प्रभारी मंत्री द्वारा कडी नाराजगी व्यक्त करते हुए गांव-गांव में कैम्प लगाकार विद्युत कनेक्षन प्राथमिकता के आधार पर देने का निर्देष दिया तथा बैठक में अधीक्षण अभियन्ता विद्युत के अनुपस्थित रहने पर स्पष्टीकरण की भी मांग की। इसी प्रकार उप निदेषक मंडी , अधिषासी अभिन्यता गंगा प्रदुषण के भी बैठक में अनुपस्थित रहने पर स्पष्टीकरण की मांग की। घरो में विद्युत मीटर की जांच के नाम पर अनावष्यक लोगो को परेषान करने की भी हिदायत विद्युत विभाग के अधिकारियों को दिया गया। मंत्री ने कहा कि सिंचाई के लिये लगाये गये प्राइवेट ट्यूबेलो का कनेक्षन कामर्षियल से परिवर्तित कर कृषि कनेक्षन देने क अभियान चलाकर सुनिष्चित कराये। उन्होंने कहा कि अब तक कितने कनेक्षन कामर्षियल से कृषि कनेक्षन में परिवर्तित किया गया है पूरी सूची मुख्य विकास अधिकारी को कल तक उपलब्ध करायें। उन्होंने यह भी कहा कि विद्युत देय की वसूली में भी तेजी लाकर लक्ष्य का पूर्ती की जाये। आपदा प्रभावित लोगो को सहायता ष्राषि वितरण की समीक्षा के दौरान विधायक छानबे व जिलाध्यक्ष द्वारा बताया गया कि अहगी कला एंव कोठी धनकत में एक परिवार लगभग तीन महिने से पंचायत भवन में रह रहा है उसका मकान जलकर राख हो गया था परन्तु अभी तक उसे किसी भी प्रकार की सहायता प्रदान नही किया गया । जिस पर मंत्री द्वारा कडी नाराजगी व्यक्त करते हुए नियमानुसार सहायता दिलाने का निर्देष दिया ।उन्होंने जिलाधिकारी से कहा कि स्वंय रूची लेकर सहायता दिलाये। उन्होंने कहा कि सभी उप जिलाधिकारियों को यह निर्देषित किया जाये कि आय , निवास जॉति प्रमाण पत्र , अधिकतम एक सप्ताह के अन्दर कार्यवाही पूर्ण कराते हुए निर्गत करे ताकि छात्रों व नौकरी के लिये अभ्यार्थियो को बार-बार तहसील का चक्कर न लगाना पडे।
आई0जी0आर0एस0 सम्पूर्ण समाधान दिवस व थाना दिवसो में प्राप्त प्रार्थना पत्रो का निस्तारण का समय से गुणवत्ता पूर्ण ढंग से निस्तारण कराया जायेें। यह भी कहा कि सभी अधिकारी सुबह और ष्षाम ऑनलाइन किये गये षिकायतो के सम्बन्ध में अपने मेल को प्रतिदिन देख लिया करें। उन्होंने कहा कि गरीबो को स्वास्थ्य सुविधाये उपलब्ध कराने के लिये सभी चिकित्सालयों में डाक्टरो की उपस्थिति दवाओं की उपलब्धता बनाये रखे। आकाषमिक निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित चिकित्सको के विरूद्ध कडी कार्यवाही की जाये। जल निगम के समीक्षा के दौरान कहा कि सभी को पेयजल उपलब्ध कराने के लिये सभी हैंडपम्पो का रिबोर व पाइप लाइन परियोजनाओं सुचार्य रूप से संचालित किया जाये।
बैठक में जिलाधिकारी अनुराग पटेल ने बताया कि जिले के 139 ग्राम सभओं में टैंकर क्रय किया जाना था जिसमें 88 क्रय कर उपलब्ध करा दिया गया है षेष भी क्रय हेतु कार्यवाही प्रगति पर है। उन्होंने यह भी बताया कि इसके अतिरिक्त अन्य ग्राम प्रधान भी यदि अपने गांव के लिये टैंकर क्रय करना चाहते है तो प्रस्ताव बनाकर मुख्य विकास अधिकारी से स्वीकृती प्रदान कराते हुए क्रय कर सकते है। चकबन्दी विभाग के समीक्षा के दौरान 5 वर्ष से उपर 56 मुकदमों को 3 माह के अन्दर निस्तारण करने का निर्देष उप संचालन चकबन्दी को दिया। इसी प्रकार राजस्व वादो के भी समय से निस्तारित करने का भी निर्देष दिया गया।
बैठक में आबकारी , स्टाम्प रजिस्ट्रेषन , वाणिज्यकर , परिवहन , नगर निकाय, भू-माफियो पर कार्यवाही , मुख्यदेय व विविध देय की वसूली की विस्तृत समीक्षा की गयी ।
बैठक में कानून व्यवस्था सहित पेंषन छात्रवृत्ति , सिंचाई , वृक्षारोपण सहित अन्य विभागो की विस्तृत समीक्षा की गयी।  इस अवसर पर विधायक नगर रत्नाकर मिश्र, विधायक छानबे राहुल प्रकाष , जिलाध्यक्ष भाजपा बालेन्दुमणि त्रिपाठी, जिलाधिकारी अनुराग पटेल व मुख्य विकास अधिकारी प्रियंका निंरजन के अलावा अन्य सभी जनपदीय अधिकारी व जन प्रतिनिधि उपस्थित थे।

 

 

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!