Uncategorized

डॉ.सोनेलाल पटेल की जयंती पर ‘जन स्वाभिमान दिवस’ में जुटेंगे देश व प्रदेश के कोने-कोने से कार्यकर्ता 

 

0 जनचौपाल लगाकर लोगों को कार्यक्रम के प्रति किया जाएगा जागरूक

0 2019 के लिए पार्टी ने कसी कमर, कार्यकत्र्ताओं को जनता के बीच जाने का निर्देश

विन्ध्य न्यूज ब्यूरो, लखनऊ/वाराणसी।

जीवन भर गरीबों, वंचितों, किसानों के अधिकारों के लिए संघर्ष करने वाले अपना दल संस्थापक यश:कायी डॉ.सोनेलाल पटेल के 2 जुलाई को 69वें जन्मदिवस के अवसर पर लखनऊ में जन स्वाभिमान दिवस का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए गांव-गांव तक जन चौपाल का आयोजन किया जाएगा और लोगों को कार्यक्रम के बारे में जागरूक किया जाएगा। शुक्रवार को वाराणसी के सर्किट हाउस में आयोजित मंडल स्तरीय बैठक में अपना दल (एस) की संरक्षक केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल व पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं एमएलसी श्री आशीष पटेल ने पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकत्र्ताओं को यह निर्देश दिया।

बता दें कि लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में 2 जुलाई को दिन में 11 बजे जन स्वाभिमान दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम में प्रदेश के सभी इलाकों से कार्यकत्र्ता और पदाधिकारी शामिल होंगे। इस बाबत पार्टी के तमाम नेताओं और पदाधिकारियों, विधायकों को जन चौपाल लगाने का निर्देश दिया गया है।

2019 को लेकर कार्यकत्र्ताओं को जमीन पर उतरने का निर्देश:

अपना दल (एस) ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जमीनी स्तर पर संगठन को मजबूत करने का कार्य शुरू कर दिया है। इसी के तहत पार्टी की संरक्षक केंद्रीय मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री आशीष पटेल ने शुक्रवार को वाराणसी के सर्किट हाउस में वाराणसी मंडल के चारों जनपदों के पदाधिकारियों संग बैठक की। बैठक में चंदौली, गाजीपुर, जौनपुर और वाराणसी के पदाधिकारी शामिल थें।

बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत करने की कवायद:

पार्टी ने संगठन को बूथ स्तर पर मजबूत करने की कवायद शुरू कर दी है। पार्टी के सभी पदाधिकारियों को प्रत्येक गांव में बूथ गठन का निर्देश दिया गया है। बैठक में सक्रिय सदस्यों के बारे में जानकारी ली गई, उन्हें 2019 के लोकसभा चुनाव के लिए अभी से सक्रिय होने का निर्देश दिया गया है। पार्टी की संरक्षक केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने पदाधिकारियों और कार्यकत्र्ताओं से पिछले चार सालों में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा देश के विकास के लिए किए गए जनोपयोगी कार्यों के बारे में आम जनता को बताने का निर्देश दिया है। प्रधानमंत्री द्वारा शुरू की गईं जनोपयोगी योजनाएं उज्जवला, मुद्रा लोन, जनधन खाता, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत अभियान इत्यादि के बारे में लोगों को जानकारी दी जाए।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!