विन्ध्य न्यूज ब्यूरो, मिर्जापुर।
लालगंज थाना क्षेत्र के साईं बाबा नर्सरी मोड़ के पास सोमवार को अपराहन में दो ट्रैक्टर ट्राली के पलटने से तीन की मौत दर्जनभर घायल हो गए। बताया जाता है कि स्थानीय थाना क्षेत्र के गडबडाधाम के निवासी दर्शन पूजन करने के बाद दो ट्रैक्टर ट्राली पर लकड़ी थी। सवार होकर वापस जा रहे थे कि जैसे ही साई बाबा मंदिर नर्सरी मोड के पास पंहुचे की दोनों ट्रैक्टर ट्राली ओवरटेक करने के चक्कर में सामने से आ रही स्कार्पियो को बचाने में दोनों ट्राली पलट गई, जिसमें सवार दर्जनों दर्शनार्थी गंभीर रूप से घायल हो गए। वंही सास बहू एंव नाती की मौके पर मौत हो गई एंव दर्जनों दर्शनार्थी गंभीर रूप से घायल हो गए।चीख पुकार सुनकर मौके पर पंहुचे ग्रामीणों ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजवा दिया वहीं ग्रामीणों ने किसी तरह पुलिस को सुचना दिया। लालगंज के थानाध्यक्ष का सीयूजी नंबर समाचार लिखे जाने तक आफ था। लालगंज थाना क्षेत्र के चक पैसठ दुबार निवासी मृतक देवंती देवी (55) एंव बहु रिंकू देवी (28) पुत्र आयुष (3) एंव घायल मीना देवी (50), सविता (40), आशा (35), विवेक (14), संगीता (30), विशेष (14), संतोष (17), सुरेंद्र (35), कलावती (60), कुमारी मनीषा (22), मीरा (35), सीमा (15) ट्रैक्टर ट्राली पर सवार होकर गडबडाधाम शीतला माता के दर्शन पूजन करने के लिए आये थे और दर्शन पूजन करने के बाद वापस अपने घर जा रहे थे कि जैसे ही नर्सरी मोड साईं बाबा मंदिर के पास पंहुचे थे कि दोनों ट्रैक्टर ट्रालीआपस में ओवरटेक करने के चक्कर में सामने से आ रही स्कार्पियो को बचाने के चक्कर में दोनों ट्राली पलट गई। जिसमें सवार सास बहू एंव नाती की मौके पर मौत हो गई और अन्य एक दर्जन दर्शनार्थी गंभीर रूप से घायल हो गए। सुचना पर पंहुचे चौकी प्रभारी बरौंधा राजेश कुमार यादव ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजवाया तथा मृतक शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही में जुट गए हैं।