विन्ध्य न्यूज ब्यूरो, मिर्जापुर।
रेलवे स्टेशन मिर्जापुर के प्लेटफार्म नंबर एक के पूर्वी छोर पर स्टेशन नाम पट्टिका बोर्ड के पास बैठकर अपने शिकार का इन्तजार और जहरखुरानी की योजना बनाते समय जहरखुरानी गिरोह के दो शातिर अपराधीयो को जीआरपी पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए उनके पास से नशीला पदार्थ डाईजापाम, चोरी की मोबाईल और नगदी बरामद किया है। रविवार को आधी रात के बाद पौने तीन बजे भोर मे जीआरपी थानाध्यक्ष केदारनाथ मौर्य, चौकी प्रभारी रेनुकूट चंद्र प्रकाश तिवारी, चौकी प्रभारी चोपन अंजनी कुमार सिंह और कॉन्स्टेबल पारसनाथ सिंह निवार को रात्रि मे गश्त कर लौटे थे कि मुखबिर से सूचना मिली कि उक्त स्थल पर शातिर अपराधी मौजूद है। टीम ने बिना देर किये उक्त स्थल पर पहुंचकर दो शातिर अपराधी गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्तो मे प्रकाश पुत्र राम प्रसाद निवासी भैसवार थाना घोरावल सोनभद्र और प्रणब कुमार शुक्ल पुत्र स्व0 शशिकांत शुक्ल निवासी भनाथपुर गढवा झारखंड शामिल है। प्रकाश के पास से 120 ग्राम नशीला पाऊडर डाईजापाम, एंड्रायड मोबाइल, एक जोडी चादी का पायल और एक हजार नगदी तथा अभियुक्त प्रणब के पास से 70 ग्राम नशीला पाऊडर डाईजापाम, एक जोडी चादी का पायल और 1500 रूपये नगद बरामद हुआ। जीआरपी मिर्जापुर थाने मे दोनो के खिलाफ संबंघित धाराओ मे अभियोग पंजीकृत कर जेल भेज दिया।