विन्ध्य न्यूज ब्यूरो, मिर्जापुर।
रविवार को केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री/जिले की सांसद श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने पर्यटन विभाग द्वारा विन्ध्याचल के अष्टभुजा में सुलभ काम्पलेक्स एवं यात्री शेड के निर्माण योजना का लोकार्पण किया। श्रीमती पटेल ने अष्टभुजा मन्दिर जाने के लिए बन रहे रोपवे ट्राली सिस्टम का निर्माण कार्य का निरीक्षण कर चल रहे कार्य प्रगति का जायजा लिया। इस अवसर पर संयुक्त निदेशक पर्यटन वाराणसी अविनाश चन्द्र मिश्र, जिला पर्यटन अधिकारी बृजेश यादव, अपना दल (एस) युवा मंच जिलाध्यक्ष उदय पटेल आदि प्रमुख लोग उपस्थित थे।
जनता दरबार लगाकर जिले भर से आयी जनता की समस्याओं को सुना
केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री/जिले की सांसद श्रीमती अनुप्रिया पटेल जी ने भरुहना स्थित जन सम्पर्क कार्यालय पर जनता दरबार लगाकर जिले भर से आयी जनता की समस्याओं को सुनकर सम्बंधित अधिकारियों को पत्र एवं फोन पर वार्ता कर आवश्यक कार्रवाई के लिए निर्देशित किया। अधिकतर समस्याएं प्रधान मंत्री आवास, चिकित्सा सुविधाओं को लेकर, वृद्धा एवं विधवा पेंशन, जमीन विवाद आदि को लेकर रही।