0 पहली से पांचवीं तक की कक्षाएं होंगी प्रारम्भ
0 केंद्रीय मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल के विशेष प्रयास से नए केंद्रीय विद्यालय का शुभारम्भ होने जा रहा है
विन्ध्य न्यूज ब्यूरो, मिर्जापुर।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल 5 मार्च को मीरजापुर में नए केंद्रीय विद्यालय का शुभारम्भ करेंगी। फिलहाल नया केंद्रीय विद्यालय मीरजापुर के महुवरियां में अस्थायी तौर पर चलाया जाएगा। फिलहाल यहां पर कक्षा एक से पांच तक बच्चों का प्रवेश होगा। पहले वर्ष प्रत्येक कक्षा में 40 बच्चों का प्रवेश लिया जाएगा। खास बात यह है कि केंद्रीय मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल के विशेष प्रयास से मीरजापुर में महज कुछ महीने में नया केंद्रीय विद्यालय शुरू होने जा रहा है।
बता दें कि जनपद में नए केंद्रीय विद्यालय के भवन निर्माण का कार्य पूर्ण होने तक नवीन केंद्रीय विद्यालय का संचालन अस्थायी तौर पर राजकीय इण्टर कॉलेज महुवरियां में किया जाएगा। जिला प्रशासन ने इस बाबत इस भवन को केंद्रीय विद्यालय संगठन को नि:शुल्क उपलब्ध कराते हुए उसका कब्जा हस्तांतरित करने का आदेश जारी कर दिया है।
बता दें कि जनपदवासियों को नए केंद्रीय विद्यालय का तोहफा दिए जाने के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने काफी प्रयास किया। उन्होंने विद्यालय के निर्माण और अस्थायी तौर पर संचालन के लिए कई बार संबंधित स्थल का दौरा किया। केंद्रीय मंत्री श्रीमती पटेल के विशेष प्रयास से नए केंद्रीय विद्यालय का शुभारम्भ होने जा रहा है।