0 गरीबों, असहाय तथा वृद्धों में 300 कंबल वितरण किया
ब्यूरो रिपोर्ट, मिर्जापुर।
हलिया विकास खंड के नक्सल क्षेत्र में कड़ाके की ठंड को देखते हुए अपना दल (एस) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चौधरी नेपाल सिंह कसाना गुर्जर ने नौडिहवा गाँव में सभा का आयोजन कर गरीबों असहाय तथा वृद्धों में 300 कंबल कि वितरण किया। इस दौरान लगभग 200 लोगों ने पार्टी की सदस्यता भी ग्रहण की। उधर विधान सभा छानबे के लोकाईपुर, अस्मानपटी और दिघुली आदि गांव में अपना दल की सदस्यता अभियान में मुख्य रूप से विधायक राहुल प्रकाश कोल ने भी सैकड़ो लोगो को सदस्यता दिलाई। उनकेल साथ रमाकांत पटेल तुलसी पाल गुलाब बहादुर, राम बाबु कोल, दिलीप, लाल बहादुर, वृजलाल कोल आदि लोग मौजूद रहे।
मुख्य अतिथि चौधरी नेपाल सिंह का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। इस कार्यक्रम में मतवार प्रधान दिनेश प्रताप सिंह, बेलाही प्रधान कोमल सिंह, राजेश सिंह एवं सुख्खीचदं द्वारा कंबल वितरण में सहयोग किया गया।विकास खंड के नक्सल क्षेत्र मतवार, बेलाही, कुशीयरा, नदना के गरीब असहाय पुरुष महिलाओं ने कंबल पाकर खुशी में झूम उठे। सभा की अध्यक्षता कर रहे राहुल सिंह गुर्जर ने कहां कि नक्सल क्षेत्र में गरीबों को कंबल से इस भयंकर ठंड से निजात मिलेगी। नेपाल सिंह गुर्जर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने कहां कि क्षेत्र की समस्या को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री से रुबरु कराया जाएगा। कहाकि नक्सल क्षेत्र में शिक्षा संस्थाओं की आवश्यकता हैं। क्षेत्र में कोई इंटर कॉलेज नहीं हैं, व्यावसायिक एवं तकनीकी शिक्षा हेतु नक्सल क्षेत्रों में शिक्षा हेतु कम्प्यूटर लैबों की एवं लघु उद्योग धन्धों की आवश्यकता हैं। जिसे केन्द्रीय राज्यमंत्री की संग्यानता में रखा जाएगा। इस अवसर पर उदय प्रताप सिंह, जय प्रताप सिंह, शशिकांत पटेल, गुलाब सिंह गुर्जर, कमला शंकर सिंह, सतीश अग्रहरी, रामचंद्र सिंह गुर्जर, मनोज सिंह गुर्जर, बहादुर सिंह, अमरनाथ, गुलाब पटेल सहित अपना दल कार्यकर्ता एवं सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।