आध्यात्म

आईएएस और आईपीएस है तो क्या? विन्ध्य धााम मे आम दर्शनार्थी की तरह कर रहे पाठ

आम दर्शनार्थी की भांति डीएम, एसपी ने किया दुर्गा सप्तसती का पाठ
ब्यूरो रिपोर्ट, मिर्ज़ापुर।

 

 

विंध्याचल मंदिर परिसर में जिला अधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने जहां मेला को सकुशल सम्पन्न कराने एवं जनपद व प्रदेश को सुखद तथा भयमुक्त होने के लिए विंध्यवासिनी मंदिर में आम दर्शनार्थियों की भांति जमीन पर बैठ कर दुर्गासप्तसती का पाठ कर माता रानी से आर्शीवाद मांगा। वहीं लोगों को भी संदेश देने का कार्य किया कि यहां आने वाला प्रत्येक प्राणी अपने आम को केवल मां का भक्त मान आये तो व्यवस्था में परेशानी हो ही नहीं सकती है। बताते चले कि विंध्यधाम में नौ दिनों के लिए चल रहे शारदीय नवरात्र मेले में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने विंध्याचल मंदिर पहुंचे जिलाधिकारी विमल कुमार दूबे और पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने मेला क्षेत्र का निरीक्षण करते हुए मंदिर परिसर में पहुंचकर उनके चरणों में बैठकर दुर्गासप्तसती का पाठ कर मेला की कुशलता के लिए मां से आर्शीवाद मांगा।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!