जन सरोकार

आगजनी में जले किशोरी व बकरी के परिवार वालो को विधायक व एसडीएम ने दी राहत राशि

* विकास खंड पहाड़ी व थाना मड़िहान के दाँती गाव में एक सप्ताह पूर्व घटी थी घटना

* मृतक किशोरी के पिता को 4 लाख व मरे बकरियों के पालकों में एक को 90 व दूसरे को 66 हजार की दी मुवावजा

ब्यूरो रिपोर्ट,  पडरी (मिर्ज़ापुर)।

विकास खंड पहाड़ी व थाना मड़िहान के दाँती गाव में एक सप्ताह पूर्व अगले सोमावार को गाव निवासी सोहन पाल पुत्र मोहन पाल पुत्र गया पाल के बकरी बधे मड़हे में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई थी।  जिस मड़हे में आग लगी थी,  संयोग ही था उसी मड़हे पर सोहन की नातीन प्रीति 13 वर्ष पुत्री सुभाष सेम तोड़ रही थी उसका भी जलकर मौत हो गई थी।  सोहन व मोहन की लगभग 100 बकरियां जलकर मर गई थी। राजस्व द्वारा लगाए गए रिपोर्ट के आधार पर व मृतक किशोरी के परिजनों को मुवावजा देने रविवार को मंझवा विधायक शुचिस्मिता मौर्य व एसडीएम सदर आईएएस अरविन्द कुमार चौहान व तहसीलदार सदर विकास पाण्डेय आदि लोगो ने उक्त परिजनों के घर पहुचकर मृतक किशोरी प्रीति के पिता को 4 लाख का धनराशि व जलकर मरे बकरियों के मालिकों में सोहन को 90 हजार व मोहन को 66 हजार का चेक दिया गया। शासन द्वारा मिले सहायता व राहत राशि से परिवार जनों को आर्थिक रूप से काफी सहूलियत मिली।इस मौके पर ग्राम प्रधान कौशिल्या देवी, लेखपाल कमला प्रसाद समेत अन्य लोग मौके पर मौजूद रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!