लालगंज पुलिस व स्वाट टीम की संयुक्त चेकिंग अभियान
ब्यूरो रिपोर्ट, मिर्जापुर।
लालगंज पुलिस व स्वाट टीम ने संयुक्त चेकिंग अभियान मे एटीएम से जालसाजी करने वाले 05 शातिर अपराधियो को 4 किलो गाजा के साथ गिरफ्तार किया है। सोमवार को पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने बताया कि उनके निर्देशन तथा अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन के मार्गदर्शन में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियो की धरपकड़ हेतु चलाये जाने वाले अभियान के दौरान रविवार को प्रमोद कुमार यादव प्रभारी निरीक्षक लालगंज मय फोर्स व उपनिरीक्षक राम स्वरूप वर्मा प्रभारी स्वाट टीम मय फोर्स की संयुक्त टीम बस्तरा मोड़ पर चेकिंग की कार्यवाही में मामूर थ कि ड्रमण्डगंज की तरफ से तेज रफ्तार से आती हुयी एक स्विफ्ट वीडीआई कार वाहन संख्या-जीजे 05 आरबी 9346 पुलिस पार्टी को देखकर 100 मीटर पहले ही अचानक ब्रेक मार दिया और वाहन को वापस मोड़कर भागने का प्रयास करने लगा। जिस पर पुलिस पार्टी द्वारा वाहन को घेरकर रोकने का प्रयास किया गया। कार रूकने पर उसमें बैठे व्यक्ति गेट खोलकर तेजी से भागने लगे तो उन्हें पुलिस पार्टी द्वारा दौड़ाकर गाड़ी से 50 मीटर की दूरी पर पकड़ लिया गया। गाड़ी की तलाशी ली गयी तो उसमें 04 किलो नाजायज गाजा बरामद हुआ। पकड़े गये अपराधियो
से कडाई से पूछताछ करने व उनकी तलाशी लिये जाने पर मनोज उपाध्याय की जेब से 500-500 की 16 नई नोट कुल 8000 रूपया व एटीएम कार्ड बरामद हुआ, सुशील कुमार की तलाशी ली गयी तो 2000 की 02 नई नोट व 500-500 की 12 नई नोट कुल 10000 रूपया 02 एटीएम
कार्ड, तीसरे व्यक्ति दीपक यादव की की जेब से 500-500 की चार नोट कुल की 2000 रूपया व एटीएम कार्ड, चौथे व्यक्ति अक्षय मिश्रा की जेब से 500-500 की दस नोट कुल 5000 रूपये व 1 एटीएम कार्ड तथा पांचवे व्यक्ति प्रवीण कोटार की जेबसे 500-500 की 10 नोट कुल 5000
रूपये व 01 एटीएम कार्ड बरामद हुआ। बरामद एटीएम कार्ड व पैसों के बारे में पूछताछ करने पर अपराधियो द्वारा बताया गया कि उक्त एटीएम कार्ड से हम लोगो को बेवकूफ बनाकर उनका पैसा निकाल लेते थे। पैसे उसी प्रकार से निकाले हुये है, जिन्हें हमने कई जगहों से निकाला है।
गिरफ्तार अभियुक्तों मे मनोज उपाध्याय पुत्र सियाराम निवासी महुआपुर थाना सुरियांवा जनपद भदोही, सुशील कुमार तिवारी पुत्र सच्चिदानन्द तिवारी निवासी मूलापूर थाना गोपीगंज जनपद भदोही, प्रवीण कोटार पुत्र ब्रहमदीन मौर्य निवासी सेमरी थाना का कौन्धियारा जनपद इलाहाबाद,
अक्षय मिश्रा पुत्र राकेश कुमार मिश्रा निवासी ककराही चौबान थाना गोपीगंज जनपद भदोही, दीपक यादव पुत्र हीरालाल यादव निवासी मुहल्ला काजी हाउस थाना गोपीगंज जनपद भदोही शामिल है। इनकी गिरफ्तारी बस्तरा मोड़ थाना लालगंज से की गयी। एटीएम से धोखाधड़ी करके निकाले गये कुल 30000 रूपये व 04 किग्रा अवैध गांजा तथा स्विफ्ट वीडीआई कार वाहन संख्या-जीजे 05 आरबी 9346 गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम मे प्रमोद कुमार यादव, प्रभारी निरीक्षक लालगंज वरिषठ उउपनिरीक्षक रवीन्द्र प्रताप यादव, उपनिरीक्षक रामस्वरूप वर्मा प्रभारी स्वाट टीम, कां0 प्रेमप्रकाश पटेल थाना लालगंज, कां0 सुनील यादव थाना लालगंज, कांस्टेबल भूपेन्द्र सिंह स्वाट टीम, कांस्टेबल जयप्रकाश यादव स्वाट टीम, कांस्टेबल बृजेश सिंह स्वाट टीम, कांस्टेबल संदीप राय स्वाट टीम, कांस्टेबल वसीम खां स्वाट टीम, कांस्टेबल रजनीश सिंह स्वाट टीम, कांस्टेबल अशरफ अली स्वाट टीम शामिल रहे।
कार्ड, तीसरे व्यक्ति दीपक यादव की की जेब से 500-500 की चार नोट कुल की 2000 रूपया व एटीएम कार्ड, चौथे व्यक्ति अक्षय मिश्रा की जेब से 500-500 की दस नोट कुल 5000 रूपये व 1 एटीएम कार्ड तथा पांचवे व्यक्ति प्रवीण कोटार की जेबसे 500-500 की 10 नोट कुल 5000
रूपये व 01 एटीएम कार्ड बरामद हुआ। बरामद एटीएम कार्ड व पैसों के बारे में पूछताछ करने पर अपराधियो द्वारा बताया गया कि उक्त एटीएम कार्ड से हम लोगो को बेवकूफ बनाकर उनका पैसा निकाल लेते थे। पैसे उसी प्रकार से निकाले हुये है, जिन्हें हमने कई जगहों से निकाला है।
गिरफ्तार अभियुक्तों मे मनोज उपाध्याय पुत्र सियाराम निवासी महुआपुर थाना सुरियांवा जनपद भदोही, सुशील कुमार तिवारी पुत्र सच्चिदानन्द तिवारी निवासी मूलापूर थाना गोपीगंज जनपद भदोही, प्रवीण कोटार पुत्र ब्रहमदीन मौर्य निवासी सेमरी थाना का कौन्धियारा जनपद इलाहाबाद,
अक्षय मिश्रा पुत्र राकेश कुमार मिश्रा निवासी ककराही चौबान थाना गोपीगंज जनपद भदोही, दीपक यादव पुत्र हीरालाल यादव निवासी मुहल्ला काजी हाउस थाना गोपीगंज जनपद भदोही शामिल है। इनकी गिरफ्तारी बस्तरा मोड़ थाना लालगंज से की गयी। एटीएम से धोखाधड़ी करके निकाले गये कुल 30000 रूपये व 04 किग्रा अवैध गांजा तथा स्विफ्ट वीडीआई कार वाहन संख्या-जीजे 05 आरबी 9346 गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम मे प्रमोद कुमार यादव, प्रभारी निरीक्षक लालगंज वरिषठ उउपनिरीक्षक रवीन्द्र प्रताप यादव, उपनिरीक्षक रामस्वरूप वर्मा प्रभारी स्वाट टीम, कां0 प्रेमप्रकाश पटेल थाना लालगंज, कां0 सुनील यादव थाना लालगंज, कांस्टेबल भूपेन्द्र सिंह स्वाट टीम, कांस्टेबल जयप्रकाश यादव स्वाट टीम, कांस्टेबल बृजेश सिंह स्वाट टीम, कांस्टेबल संदीप राय स्वाट टीम, कांस्टेबल वसीम खां स्वाट टीम, कांस्टेबल रजनीश सिंह स्वाट टीम, कांस्टेबल अशरफ अली स्वाट टीम शामिल रहे।