जन सरोकार

केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने किया कछवां से कटका मार्ग का लोकार्पण

ब्यूरो रिपोर्ट मिर्जापुर।

केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री जिले की सांसद श्रीमती अनुप्रिया पटेल जी ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अन्तर्गत विकास खण्ड मझवां में स्थित कछवां से कटका मार्ग का लोकार्पण कछवां थाने के पास उक्त मार्ग के प्रारम्भ में मझवां विधायक श्रीमती सुष्मिता मौर्य की उपस्थिति में  की उपस्थित आम जनता को सम्बोधित करते हुये कहा कि मीरजापुर जिले की सडकें दिन प्रति दिन आम जनता के लिए सुखद बनती जा रही हैं यही सपा बसपा के शासन काल में सड़कों की दुर्दशा थी यह जिले की आम जनता जानती है। एनडीए सरकार की चार सालों में गांव गरीब किसान के लिए जन कल्याणकारी योजनायें प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्वला योजना, शौचालय योजना, स्वच्छ भारत अभियान, मुद्रा लोन योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, आयुष्मान भारत योजना कई योजनाओं को चलाकर उनको लाभ पहुंचाने का काम देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में देश और प्रदेश के विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है आज हमारी एनडीए सरकार ने भ्रष्टाचार मुक्त सरकार है कांग्रेस की सरकार ने 70 साल तक देश के साथ गरीबों, मध्यम वर्ग, किसानों, नौजवानों के साथ छल किया उन्हे धोखा दिया आज एनडीए मोदी सरकार पर जनता का विश्वास देखकर विपक्षी पार्टीयां बौखला गई हैं उन्हे न ही कभी लोकतंत्र पर भरोसा रहा और न ही संवैधानिक संस्थाओं पर चार साल में उनकी यह मानसिकता खुलकर आयी हैं उन्होने कहा कि सपा बसपा कांग्रेस अब विकास के मुद्दे पर 2019 का लोक सभा चुनाव नहीं लडना चाहती देश की आम जनता जनार्दन जानती है कि देश को विकास के पथ पर निरन्तर आगे बढाने का काम उर्जावान, समर्पित एवं दृढ़ निश्चय वाले देश के प्रधानमंत्री एक अरब से अधिक भारतीयों की आकांक्षाओं और आशाओं की धोतक हैं। केन्द्रीय मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल जी ने ग्राम गोरही, जमुआ, और ग्रामसभा जौसरा में देवप्रकाश सिंह, मझवां में पूर्व प्रधान जगरदेव  के घर पहुंचकर शिष्टाचार भेंट मुलाकात कर आम जनता की समस्याओं को सुना। लोकार्पण कार्यक्रम में मुख्य रूप से अपना दल (एस) जिलाध्यक्ष रमाकांत पटेल, अजीत पटेल, उदय पटेल, रामलोटन बिन्द, अधिशासी अभियंता ई0 संतराम, चन्द्रशेखर राय, राधेश्याम पटेल, राजकुमार पटेल, गिरिजा प्रसाद मास्टर, सुखराज, आदि प्रमुख लोग उपस्थित थे।

 

 

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!