0 बोले और दुरूस्त करे नगर की सफाई और पेयजल व्यवस्था
ब्यूरो रिपोर्ट, मिर्जापुर।
नगरपालिका परिषद मिर्जापुर के नवनिर्वाचित चेयरमैन मनोज जायसवाल ने गुरूवार को नगरपालिका के विभिन्न वार्ड मे तैनात सफाई नायको की बैठक ली। उन्होने कहाकि सभी सफाई नायक नगर की सफाई व्यवस्था को और अधिक मुकम्मल बनाये। वार्डो मे कोई भी गली मुहल्ला साफ सफाई से अछूता न रहे। पालिका मार्गदर्शन के अनुसार निर्धारित रोस्टर मे सफाई की जाय और चूना आदि का छिड़काव प्रमुख और निर्धारित स्थानो पर नियमित रूप से की जाय। सफाई नायको ने एक स्वर से अपने नये चेयरमैन को भरोसा दिलाया कि वे सफाई व्यवस्था को और अधिक मुकम्मल बनाकर नगर को साफ सुथरा रखने मे पूरी निष्ठा से कार्य कर रहे है और करेंगे। चेयरमैन ने नगर वासियो से अपील की है कि यदि किसी मुहल्ले मे किसी प्रकार की समस्या है। बिजली पानी सडक सभी बुनियादी सुविधा को मुहैया कराना उनका लक्ष्य है। कहा है कि वार्ड वासी अपने सभासदो के जरिये या स्वतः अपनी समस्या उनके समक्ष रखा सकते है जिसका प्राथमिकता के साथ निराकरण करने का प्रयास किया जाएगा।
सचाई नायको की बैठक लेने के बाद जलकल व्यवस्था मे लगे अधिकारियो करमचारियो संगीत भी चेयरमैन ने बैठक ली और स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति करने के साथ ही अन्य आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। बैठक मे नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी वीरेन्द्र श्रीवास्तव, जलकल अभियंता द्वय के अलावा अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।