बाजार व्यापार

दरी एवं कारपेट निर्यातको की बैठक मे विभिन्न समस्याओ पर विमर्श  

 ब्यूरो रिपोर्ट, मिर्जापुर। 
मिर्जापुर दरी एवं कारपेट मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन की आवश्यक बैठक नगर के लालडिग्गी स्थित होटल गैलेक्सी में मोहम्मद हाशिम अंसारी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में दरी एवं कारपेट व्यापारियों एवं निर्यातकों से जुड़ी विभिन्न समस्याओं पर विचार विमर्श किया गया।  एसोसिएशन के आशीष बुधिया ने कहाकि दरी एवं कालीन निर्यातकों को जीएसटी रिफंड नहीं किया जा रहा है, जिससे दरी कालीन व्यापारियों का काफी पैसा फसा हुआ है।  उन्होंने कहाकि इससे व्यवसाय प्रभावित हो रहा है।  उन्होंने मांग किया कि संबंधित विभाग के अधिकारी इस समस्या की ओर ध्यान दें। मोहम्मद हाशिम अंसारी ने कहाकि सभी निर्यातक मिलकर एसोसिएशन को मजबूती प्रदान करें आपकी इस व्यवसाय से जुड़े निर्यातकों की समस्या को दूर किया जा सके। निर्यातक अधिराज दत्त ने कहाकि तमाम जटिलताओ के कारण ही जनपद के 48 प्रतिशत बुनकर यहा से पलायन कर चुके है। इसके बाद भी अधिकारी निर्यातक समस्याओ को लेकर संवेदन शून्य बने है। बैठक मे कैलाश सिंह, मनोज खंडेलवाल, गोपाल खेतान, अनुज जायसवाल, विजय सिंघानिया,  फिरोज खान,  अजीत सिंह,  मनोज कुमार, हेमंत सिंघानिया,  विष्णु खंडेलवाल समेत तमाम निर्यातक मौजूद रहे।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!