नगर निकाय चुनाव

नपाध्यक्ष  के लिए भाजपा से मनोज जायसवाल, बसपा से शैलेंद्र ने किया नामांकन 

0 जुलूस निकालकर जमकर नारेबाजी करते कलेक्टोरेट पहुचे समर्थक
0 सभासद पद के दर्जनो उम्मीदवारो ने तहसील स्थित नामांकन कक्ष मे किया नामांकन 
फोटोसहित 
ब्यूरो रिपोर्ट, मिर्जापुर।

नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए भाजपा प्रत्याशी मनोज जायसवाल और बसपा से शैलेन्द्र बहादुर सिंह डब्बू ने अपना नामांकन पत्र रिटर्निंग आफिसर के समक्ष दाखिल किया। गुरूवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार भाजपा प्रत्याशी मनोज जायसवाल का नामांकन जुलूस गणेशगंज स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय पार्क से निकला। राष्टीय कार्यसमिति सदस्य लाल बहादुर सिह,  नगर विधायक रत्नाकर मिश्र, मडिहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल, मझवा विधायक शुचिस्मिता मौर्या, नगर अध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी, पूर्व नगर अध्यक्ष उमेश गुप्ता समेत तमाम भाजपा पदाधिकारी कार्यकर्ता भगवा कलर मे रंगे साफा बांधकर नारेबाजी करते हुए आगे बढे। जुलूस नगर के विभिन्न मुहल्ले से होते हुए वासलीगंज से संकटमोचन पहुचा जहा मनोज जायसवाल सहित अन्य भाजपाजनो ने संकटमोचन हनुमान जी का दर्शन किया।

तत्पश्चात रामबाग होते हुए कलेक्टोरेट पहुचे और रिटर्निंग आफिसर के समक्ष अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। खास बात यह रही कि भाजपा के सभी सदस्य पद के उम्मीदवारो ने नामांकन के उपरांत सिटी क्लब मे आयोजित सभा मे प्रतिभाग कर भाजपा की उपलब्धियो को गिनाया।

वही दूसरी तरफ शुक्लाहा स्थित अपने आवास से अपने समर्थको के साथ निकलकर कलेक्टोरेट पहुचे बसपा प्रत्याशी शैलेन्द्र बहादुर सिंह डब्बू ने भी अध्यक्ष पद के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। बसपा जिन्दाबाद बहन कुमारी मायावती जिन्दाबाद के नारे जमकर लगे।

संगमोहाल वार्ड से भाजपा उम्मीदवार नितिन विश्वकर्मा अपने समर्थको के साथ तहसील पहुचे और अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। संकटमोचन वार्ड से भाजपा प्रत्याशी अजय मोदनलाल ने भारी भीड के साथ तहसील पहुंचकर नामांकन दाखिल किया। वार्ड नंबर 32 चौबेटोला से सपा प्रत्याशी गोपालदास अग्रहरि ने नामांकन पत्र दाखिल किया। चौबेटोला से जुलूस निकालकर तहसील पहुचे और रास्ते भ्रष्टाचार समर्थको ने जमकर टैम्पो हाई किया।

वार्ड नम्बर 17 पुरानी दशमी से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप मे हुकुम चंद्र मौर्य ने अपना नामांकन किया। ये भी अपने समर्थको के साथ जुलूस लेकर तहसील पहुचे और पर्चा दाखिल किया। सपा प्रत्याशी एवं निवर्तमान सभासद लवकुश प्रजापति ने दोबारा वार्ड नंबर 17 पुरानी दशमी से सपा प्रत्याशी के रूप मे नामांकन दाखिल किया। उमा देवी ने वार्ड नम्बर 38 इमामगंज से बीजेपी से महिला प्रत्याशी के रूप मे नामांकन किया। संगीता मिश्रा ने वार्ड नम्बर 13 विन्ध्याचल से नामांकन किया। 

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!