धर्म संस्कृति

नवरात्रि मेले की तैयारियो के लिए हुई प्रशासन व पंडा समाज की बैठक

प्रशासनिक भवन में जिला प्रशासन एवं पंडा समाज के पदाधिकारियों की संयुक्त बैठक संपन्न गई। पुलिस अधीक्षक ने मंदिर सुरक्षा दृष्टिकोण से मानकों के तहत 11 बिंदुवार विषय पर पंडा समाज के अधिकारियों के साथ वार्तालाप किया। स्थानीय पास,  मंदिर सुरक्षा हेतु बैरिकेटिंग,  गंगा घाटों पर बैरिकेटिंग तथा माता के चरण स्पर्श हेतु प्रतिबंधित रहने के साथ यात्रियों के साथ किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।  तथा मेला व्यवस्था में दुर्व्यवस्था फैलाने वाले को किसी रूप में बख्शा नहीं जाएगा। मेला परिषद में अराजक तत्वों पर ससीसीवी फुटेज के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया जाएगा।  नवरात्रि मेला बनने वाले स्थानीय पास में नवरात्रि होने वाले विभागीय जांच के उपरांत ही पास दिया जाएगा तथा मंदिर परिसर में पुरोहितों की पहचान पत्र समेत वेशभूषा पर विशेष ध्यान देते हुए पुरोहिती करने का निर्देश दिया जाएगा तथा यात्रियों के लिए लाइन व्यवस्था में निशुल्क प्याऊ तथा सड़कों पर मेटिंग व्यवस्था के साथ हवा के लिए पंखे लगाने की योजना बनाई जा रही है। इस बैठक में नगर विधायक रत्नाकर मिश्र ने मंदिर सुरक्षा हेतु पंडा समाज से सहयोग की अपेक्षा करने हेतु विशेष सहयोग देने पर जोर दिया। बैठक में मौजूद पदाधिकारियों में पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी अप्पर पुलिस अधीक्षक प्रकाश स्वरूप पांडे,  नगर क्षेत्राधिकारी संजय सिंह थाना अध्यक्ष विंध्याचल समेत पंडा समाज के अधिकारियों में अध्यक्ष राजन पाठक कोषाध्यक्ष, गौतम द्विवेदी, शेखर शरण उपाध्याय,  प्रबंधन द्विवेदी, मनोहर द्विवेदी,  अश्वनी उपाध्याय आदि  उपस्थित रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!