ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर प्रधान पर लगाये गंम्भीर आरोप
ब्यूरो रिपोर्ट, मीरजापुर।
ब्यूरो रिपोर्ट, मीरजापुर।
ग्राम नौगवां विकास खण्ड हलिया के ग्रामीणों ने प्रधान पर बड़े पैमाने पर अनियमितता के द्वारा की जा रही कार्यों के विरोध में डीएम को अवगत कराते हुए प्रधान के खिलाफ किये जा रहे कार्यों की जांच कराने की मांग कही। ग्रामीणों ने प्रधान पर गैस के नाम पर 2000 रू0 तथा आवास के नाम पर 20000 रू0 एवम् शौचालय के नाम पर पैसा लेकर ग्रामीणों को सुविधा दिया जा रहा है। ग्रामीणों ने अवगत कराते हुए प्रधान एवम् सेक्रेटरी द्वारा फर्जी तरीके से अपात्र लोगों को पैसे के बल पर इन सभी सुविधाओं को देने का आरोप लगाया। इसी काम में यदि 20 लोग मजदूरी किये हैं तो 50 लोगों की हाजिरी भरकर प्रधान व सेक्रेटरी द्वारा पैसा लिया जा रहा है। ग्रामीणों ने कहा कि जहां जरूरत है वहां सौर ऊर्जा की व्यवस्था नहीं की गयी बल्कि प्रधान मनमानी तरीके से अनावश्यक जगह पर सौर ऊर्जा लगवा दिये। मौके पर शौचालय अपने ही लोगों को दिया गया। दलित बस्ती में नाली एवम् सड़क का निर्माण नहीं है। नाली न बनने से एक जगह गंदा पानी इकट्ठा हो रहा है जिससे कई संक्रामक रोग फैलने की आशंका बनी रहती है। ग्रामीणों ने कहा कि मनरेगा के तहत ग्रामीण काम किये हैं लेकिन प्रधान द्वारा उनका पैसा कई महीनों से दिया नहीं जा रहा है। मनमानी तरीके से प्रधान पैसा लेकर ग्रामीणों को सरकारी सुविधा दिया जा रहा है जो गरीब पैसे देने में असमर्थ है उसको इन सभी सुविधाओं से वंचित रखा जा रहा है।