ब्यूरो रिपोर्ट, मिर्जापुर।
गुरूवार को जनपद में भारत सरकार परिवार कल्याण राज्यमंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल के प्रयास से समाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय वयोश्री योजना का शुभारम्भ मडिहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल जी ने राजगढ़ ब्लाक के मुख्यालय पर फीता काट कर किया और उन्होने कहा कि बुजुर्ग जनों का पंजीकरण में उमडी भीड़ 304 बुजुर्ग जनो का हुआ, जिलाधिकारी बिमल कुमार दूबे जी ने राजगढ़ ब्लाक मुख्यालय पहुंचकर वयोश्री योजना द्वारा चल रहे पंजीकरण का हाल जाना। पंजीकरण जिसमें 202 वृद्ध जन उपकरण पाने हेतु चुने गये है, मडिहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल ने कहा कि मीरजापुर जिले के वृद्ध जनों, दिव्यांग जनों को वयोश्री योजना में पंजीकरण परीक्षण कराकर चश्मा, छडी, कान की मशीन, नकली दांत, व्हील चेयर जैसे निशुल्क उपकरण का लाभ उठाने को कहा।
अपना दल (एस) के युवा मंच के प्रदेश सचिव अवधेश पटेल ने कहाकि केन्द्रीय राज्य मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल जी का बुजुर्गजनों को स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ धरातल पर दिखाई दे रहा है वयोश्री योजना मीरजापुर जिले में आना एक तरह से वृद्धजनों का कल्याण होगा अपना दल (एस) युवा मंच के जिलाध्यक्ष उदय पटेल ने कहा कि केन्द्रीय राज्य मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल जी द्वारा लगातार स्वास्थ्य सुविधाओं के प्रति सोंच का परिणाम राष्ट्रीय वयोश्री योजना से लाखों बुजुर्ग जनों को लाभ मिलेगा उदय पटेल ने कहा कि मीरजापुर 12 ब्लाकों में क्रमशः पंजीकरण अभियान होते हुये आज राजगढ ब्लाक मुख्यालय में शुरू हुआ है, सोमवार 05-02-18 को हलिया ब्लाक में, 06-02-18 को लालगंज ब्लाक में, 07-02-18 को नरायनपुर/नगर पालिका परिषद चुनार में, 08-02-18 को जमालपुर/नगर पालिका परिषद अहरौरा में 09-02-18 को सीखड ब्लाक में, 12-02-18 को सीटी ब्लाक में, 15-02-18 को नगर पालिका परिषद घंटाघर में आयोजित किया जायेगा। वयोश्री योजना में मुख्यरूप से मण्डल अध्यक्ष अपना दल (एस) मेघनाथ पटेल, अपना दल (एस) युवा मंच प्रदेश सचिव अवधेश पटेल, युवा मंच जिलाध्यक्ष उदय पटेल रमेश नेता, गिरीश चन्द्र पटेल, अजहर, अनिल पटेल, मण्डल अध्यक्ष भाजपा कृष्ण तिवारी, दिनेश पटेल, श्री कृष्ण तिवारी, अखिलेश्वर सिंह प्रधान, इश पटेल, विनोद केशरी, दिनेश वर्मा आदि प्रमुख अपना दल (एस), भाजपा कार्यकर्ता वयोश्री योजना को सफल बनाने में सहयोग किया।