पडताल

पीएचसी पटेहरा के गायब कर्मचारी की मिली फर्जी हाजिरी, एसडीएम ने कब्जे में लिया उपस्थिति पंजिका

0 बायोमेट्रिक मशीन होने के बाद भी रजिस्टर पर बना रहे थे उपस्थिति
  बायोमेट्रिक मशीन लगा होने के बावजूद जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पटेहरा के चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मी रजिस्टर पर उपस्थित दर्ज कर रहे है। शायद इसलिये कि ड्यूटी पर आये या न आये कोई दिक्कत न हो। लेकिन गुरूवार को इस रहस्य से उस समय पर्दा उठ गया जब एसडीएम सविता यादव पीएचसी पर औचक निरीक्षण के लिए पहुची।
गुरुवार को अपराह्न साढ़े ग्यारह बजे पीएचसी पटेहरा के औचक निरीक्षण में खामियां मिलने पर एसडीएम मडिहान सविता यादव ने उपस्थिति पंजिका को कब्जे में ले लिया। यहा उन्होंने कई दिनों से गायब चल रहे कर्मचारी का हस्ताक्षर बनाये जाने पर उसे तलब किया और जांच रिपोर्ट की कापी जिला प्रशासन को भेज दी है।
बताया जाता  है कि गुरूवार को जैसे हो एसडीएम पटेहरे  स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँची, अस्पताल कर्मियो मे अफरा तफरी मच गया। एसडीएम ने जांच के पूर्व अस्पताल में दवा लेने आये मरीजों से पूछताछ किया। स्टाक रजिस्टर व दवाओं का मिलान कराया गया। एक्सपायरी दवाओं की गहनता से निरीक्षण किया गया। अस्पताल के कर्मियो ने एसडीएम को अवगत करा कि प्रभारी अधीक्षक डॉक्टर एसपी गुप्ता को बताया गया कि जिले पर मीटिंग में गये हैं। संदीप को राजगढ़ जाना बताया गया। फार्मासिष्ट जीएस त्रिपाठी दस दिन से नही आ रहे थे,  लेकिन हाजिरी बनाई जा रही थी। देखा गया कि बायोमेट्रिक मशीन होने के बावजूद पंजिका में हाजिरी बनाये जाने पर अपने आप मे संदेह व्यक्त करता है। डिलेवरी रूम में इलेक्ट्रॉनिक वजन मशीन खराब पाया गया। प्रसूति महिलाओं ने शिकायत किया कि डिलेवरी के समय खाना नही मिलता। ठीकेदार द्वारा फर्जी खाना दिया जाना अंकित किया जाता है।
गायब चल रहे कर्मचारी का हस्ताक्षर बनाये जाने पर उसे तलब किया और जांच रिपोर्ट की कापी जिला प्रशासन को भेज दी है।
सुनील गुप्ता ‘सोनू’, मडिहान।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!