ब्यूरो रिपोर्ट, मिर्जापुर(मड़िहान)।
जिला प्रशासन के आदेश पर गुरुवार को कलवारी स्थित साढ़े पैतालीस लाख के बकायेदार का पेट्रोल पम्प सीज करने पहुँचे तहसीलदार के नेतृत्व में बैंक अधिकारी व मड़िहान पुलिस की टीम को पम्प मालिक ने पांच लाख रुपये अदा किया और बाकी रकम चुक्ता करने के लिए पचास दिनों की मोहलत मागी। वसूली अधिकारियो ने उक्त अवधि के अन्दर बैंक का बकाया रुपया अदा नही किये जाने पर कानूनी कार्रवाई का अल्टीमेटम दिया।
जानकारी के अनुसार संत रविदास नगर भदोही के गौरीडीह निवासी बिरेन्द्र सिंह ने मडिहान क्षेत्र के कलवारी बाजार में पेट्रोल पंप लगाते समय सन दो हजार दो में इलाहाबाद बैंक से ऋण लिया था। दो हजार दस तक एक अधेला जमा नही किया। मालिक के ऊपर बैंक का पैतालीस लाख बासठ हजार नौ सौ सत्ताईस रुपया हो गया। जमा करने के लिए कई बार मौखिक व लिखित नोटिस भी दी गयी, किन्तु एक बार बैंक पर दर्शन देने नही गया। बैंक ने पेट्रोल पंप मालिक के खिलाफ बसूली व पम्प मालिक की संपत्ति जब्त करने के लिए अपर जिलाधिकारी न्यायालय में वाद दाखिल किया। संपत्ति जब्त करने का आदेश न्यायालय से हो गया। आदेश के अनुसार तहसीलदार रामजीत मौर्य ने बैंक अधिकारी के साथ पुलिस की टीम धमक पड़ी।कार्रवाई शुरू होते ही पेट्रोल पंप मालिक केशव सिंह के पुत्र बिरेन्द्र सिंह के पसीने छूटने लगे। उन्होंने तत्काल पांच लाख रुपये अदा करते हुए बकाया जमा करने के लिए पचास दिनो की मोहलत मांगी।