घटना दुर्घटना

बाणसागर नहर मे काम कर रहे सिंगरौली निवासी श्रमिक की मौत, मिर्जापुर की अन्य घटना दुर्घटना

0 मिक्चर मशीन बैक करते समय हुई घटना
भास्कर ब्यूरो, मिर्जापुर। 
जिले के लालगंज थाना क्षेत्र के लहंगपुर चौकी अंतर्गत गुलालपुर मे बाणसागर नहर मे काम कर रहे सिंगरौली निवासी श्रमिक की रविवार को आधी रात मे मौत हो गयी।
मिक्चर मशीन बैक करते समय उसकी चपेट मे आने से घटना बतायी जा रही है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
 प्राप्त जानकारी के अनुसार लालगंज थाना छेत्र के लहगंपुर चौकी अन्तर्गत गुलालपुर गांव के सामने बाण सागर नहर मे निर्माण कार्य चल रहा है। यहा राम प्रसाद पुत्र शंकर कोल निवासी रेही थाना महुअरिआ जिला सिगंरौली मध्य प्रदेश मिक्सचर मशीन पर रात के बारह बजे काम कर रहा था। बताते है कि किसी तरह वह मिक्सचर मशीन से कुचल गया जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी। घटना की जानकारी होने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बच्चो के विवाद मे मारपीट, पांच चोटिल
भास्कर ब्यूरो, मिर्जापुर। 
पड़री थाना क्षेत्र के पटिया गाव में सोमवार सुबह 6 बजे बच्चो के विवाद में दो पक्षो में कहासुनी व मारपीट हो गई जिसमे लौधर 60 वर्ष पुत्र छटकी बिंद व उनकी पत्नी सुगना देवी 56 वर्ष व राजकुँवर का 10 वर्षीय पुत्र मोहित व राजकुमार की पत्नी सीता देवी उम्र 35 वर्ष घायल हो गए घायल पक्ष द्वारा गाव के ही चार लोगों के खिलाफ रामलाल सत्यनारायण उदल व  मगरा देवी के खिलाफ थाने में प्रथम पक्ष द्वारा तहरीर दी गई है। इसी प्रकार मोहनपुर गाव में नाली के विवाद को लेकर अदालत सिंह व मोती सिंह के बीच विवाद हो गया जिसमें अदालत को चोटें आई है। अदालत 42 वर्ष पुत्र छोटेलाल सिंह ने गाव के ही तीन लोगों के खिलाफ तहरीर थाने मे दी है।
बीमा अधिकारी के घर लाखों की चोरी 
भास्कर ब्यूरो, मिर्जापुर। 
शहर कोतवाली क्षेत्र के मध्य बूढ़ेनाथ मुहल्ले में 20/21 मई की रात बेटी जी मन्दिर एवं बूढ़ेनाथ मन्दिर पर लोग सजावट और श्रृंगार में डूबे थे, इसी बीच शातिर चोर एल आई सी के वरिष्ठ विकास अधिकारी सुशील शर्मा के घर अपना हुनर दिखाकर श्रृंगार में प्रयुक्त होने वाला आभूषण उठा ले गए। जिसकी कीमत सात लाख के करीब आंकी गयी है। सुशील शर्मा के भाई दिनेश शर्मा बुंदेलखंडी स्थित अपने आवास में छत पर सोए थे, उसी छत के नीचे कमरे में घुस कर चोर आभूषणों पर हाथ साफ कर दिया। भुक्तभोगी ने घटना की सूचना सिटी कोतवाली को  दी गयी है ।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!