0 मुआवजे की मांग को लेकर शव सडक पर रख लगाया जाम
0 सीओ सदर और तहसीलदार विकास पाण्डेय के आश्वासन पर समाप्त हुआ जाम
ब्यूरो रिपोर्ट, मिर्जापुर।
जिले के चील्ह थाना क्षेत्र के चील्ह गोपीगंज मार्ग पर मिट्टी लदी ट्रेक्टर के धक्के से बेटी की शादी से एक पखवाड़े पूर्व महिला की मौत हो गयी। इससे घर मे खुशी का माहौल गमगीन हो गया। घटना के बाद परिजनो व ग्रामीणो ने शव को सडक पर रखकर जाम लगा दिया और मुआवजे की मांग करने लगे। जाम लगने के एक घंटे बाद क्षेत्रधिकारी सदर बृजेश कुमार तिवारी व तहसीलदार विकास कुमार पाण्डे घटनास्थल पर पहुँच कर हर सम्भव मदत करवाने का अस्वासन देकर शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया। मौके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मिट्टी लादकर चील्ह की तरफ जा रही तेज रफ्तार टैक्टर जैसे ही श्रीपट्टी गांव के समीप पहुँचा था कि सड़क किनारे जा रही महिला मंजू देवी 40 पत्नी राजेन्द्र कुमार सोनकर उर्फ राजा को धक्का मार दिया। जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई। घटना से मौके पर परिजनों व ग्रामीणों की भीड़ जुट गई तथा महिला का शव सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। जिससे सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई। घटना की जानकारी पर थानाध्यक्ष चील्ह मधुप कुमार सिंह व चौकी प्रभारी चेतगंज चन्द्र शेखर यादव मौके पर पहुँच कर परिजनों को समझाने का प्रयास करते रहे लेकिन परिजन मुआवजा व चालक के खिलाफ मुकदमा की मांग पर अड़े रहे। करीब एक घंटे बाद क्षेत्रधिकारी सदर बृजेश कुमार तिवारी व तहसीलदार विकास कुमार पाण्डे घटनास्थल पर पहुँच कर हर सम्भव मदत करवाने का अस्वासन देकर शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया। उक्त महिला 7 पुत्रियों की माँ बताई जाती है तथा उसके एक पुत्री की शादी अगले 22 अप्रैल को पड़ी है। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल रहा। सादी का माहौल मातम में बदल गया। घटना के बाद टैक्टर चालक टैक्टर सड़क किनारे गढ्ढे में खड़ी कर मौके से फरार हो गया है। टैक्टर श्रीपट्टी गांव व टैक्टर चालक तिलठी गांव का बताया जाता हैं। पुलीस ने टैक्टर को कब्जे में ले लिया है।