0 केंद्र सरकार ने दिया देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश को 8 मेडिकल कॉलेजों की सौगात
0 केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यूपी के मुख्य सचिव को 15 दिन में डी0पी0आर0 भेजने के लिए लिखा पत्र
0 मेडिकल कॉलेजों के निर्माण से चिकित्सा शिक्षा होगी आसान, अनुप्रिया पटेल, केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री
ब्यूरो रिपोर्ट, नई दिल्ली
केंद्र सरकार के वर्ष 2018-19 के आम बजट में किसानों और देशवासियों के स्वास्थ्य का विशेष ख्याल रखा गया है। नए बजट में देश के विभिन्न हिस्सों में जिला अस्पतालों को उच्चीकृत करते हुए संबद्ध 24 नए मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे। इनमें से सर्वाधिक 8 मेडिकल कॉलेजों का तोहफा देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश को मिला है और इनमें से भी एक मेडिकल कॉलेज मिर्जापुर में खुलेगा। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने यह जानकारी देते हुए कहा कि इस बाबत सभी राज्यों को पत्र के जरिए सूचित करते हुए प्रस्ताव भेजने को कहा गया है। केंद्र सरकार के इस पहल से उत्तर प्रदेश के लोगों को इलाज के लिए अन्य राज्यों की ओर रूख नहीं करना पड़ेगा। उनके पास चिकित्सा शिक्षा की सुविधा भी उपलब्ध होगी।
केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री श्रीमती पटेल के मुताबिक इन मेडिकल कॉलेजों को प्रत्येक तीन संसदीय क्षेत्रों के बीच खोला जाएगा, ताकि यहां के निवासियों को बेहतर स्वास्थ्य लाभ मिल सके। इन परियोजनाओं के लिए 60 फीसदी धनराशि केंद्र सरकार देगी।
प्रत्येक तीन संसदीय क्षेत्रों के ब्लॉक के एक संसदीय क्षेत्र में कॉलेज खुलने की शर्त–
कॉलेज के निर्माण के लिए जरूरत के अनुसार जगह की पहचान राज्य सरकार करेगी। इसके अलावा इस कॉलेज को वहीं पर खोला जाएगा, जहां पर पहले से ही 200 बिस्तरों का अस्पताल हो। इसके अलावा यह भी शर्त है कि संबंधित चयनित संसदीय क्षेत्र में कोई भी मेडिकल कॉलेज न हो। प्रत्येक कॉलेज के निर्माण के लिए 250 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। इसका 60 फीसदी धनराशि केंद्र सरकार देगी।