ग्लैमर

मुंबई के बॉलीवुड फिल्म निर्माताओं को आकर्षित कर रही विंध्य क्षेत्र की घाटियां, पहाड़ी और प्राकृतिक सौंदर्य

भास्कर  ब्यूरो, मिर्ज़ापुर।

प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर विन्ध्य क्षेत्र में आधा दर्जन फाल, दरी और पहाड़ी वन्य क्षेत्र है, जो किसी फिल्म के लिए बेहतर लोकेशन हैै। ऐसे मे अब मुम्बई के बालीबुड फिल्म निर्माताओं को विन्ध्य क्षेत्र की घाटिया पहाड़ी औरहे प्राकृतिक सौन्दर्य आकर्षित कर रहे है। आने वाले समय मे बालीबुड कि एक नई रोमांस व हॉरर फिल्म ‘इश्क़ के रंग’ कि शूटिंग जनपद के विभिन्न इलाकों में होने जा रही है।
मुम्बई की रॉकस्टार फिल्म इवेंट एंड एकेडमी के बैनर तले बनने वाली इस फिल्म में मुम्बई के तमाम जाने माने कलाकार अभिनय कर रहे है। फिल्म में मुख्य कलाकारों में दानिश भट्ट है,  जो कि सलमान ख़ान के साथ टाइगर जिन्दा है, मे काम कर चुके है मुख्य भूमिका में है। इसके साथ ही शमवी धीमन, ललित मल्ला, करिश्मा कौल, राज संधू, ललित मल्ला, ऋतु अरोड़ा, गुफरान खान, काशिका सिंह, फैजल खान, अनुपम श्याम, शादाब खान, शाहबाज खान इस फिल्म में अभिनय कर रहे है। फिल्म के निर्माता सलामत खान एवम समीर हुसैन है। शहर के डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान फिल्म की पूरी टीम मौजूद रही। फिल्म के निर्माता सलामत खान ने बताया कि इस फिल्म में काम करने वालो का ऑडिशन पिछले कई दिनों से चल रहा है।इसमें जनपद और आस पास के जनपदों के कलाकारों को भी मौका दिया जाएगा। खास बात तो यह है कि फिल्म के निर्माता सलामत खान मिर्ज़ापुर के ही रहने वाले है। पिछले कई सालों से मुंबई फिल्म इंडस्ट्री में काम कर रहे है। यह उनकी पहली फिल्म है। जिसकी शूटिंग वह अपने गृह जनपद से कर रहे है। सलामत खान का कहना था कि यह मेरे लिए गौरव कि बात है,  कि इश्क़ के रंग फिल्म कि शूटिंग कि शुरुआत अपने शहर से करने जा रहा हूं।
बता दे कि इससे पहले भी कई बालीबुड और भोजपुरी फिल्मों कि शूटिंग जनपद के विभिन्न लोकेशन पर हो चुकी है। जिनमे बालीबुड अभिनेता अभिषेक बच्चन व अभिनेत्री रानी मुखर्जी कि फिल्म बंटी और बबली की शूटिंग चुनार, अहरौरा इलाके में कई दिनों तक चली थी।अनुराग कश्यप कि बेहद कामयाब फिल्म ‘गैंग ऑफ वासेपुर’ फिल्म कि शूटिंग चुनार के गंगा पार बने पीपा व किला के आस पास हुई थी। प्रसिद्ध भोजपुरी फिल्म नदिया के पार फिल्म कि शूटिंग जनपद में हुई थी। इस अवसर पर डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर अमरदीप सिंह एवं अपराजिता सिंह मौजूद रही।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!