Uncategorized

 रेल पटरी पर स्लीपर और बोल्डर रख यात्रीयो ने काटा हंगामा

0 बक्सर मे बिजली बाधित रहने से चार घंटे जहा तहा खडी रही रेलगाडिया
0 स्टेशन मास्टर को बनाया बन्धक दफ्तर में जड़ा ताला
ब्यूरो रिपोर्ट , मिर्जापुर। 
              पड़री थाना क्षेत्र के पहाड़ा रेलवे स्टेशन पर  शनिवार को रूट बाधित होने के कारण सुबह 7 बजे विक्रमशिला व गंगा ताप्ती एक्सप्रेस के यात्रियों ने पहाड़ा स्टेशन पानी की किल्लत के चलते हंगामा मचाया। रेलवे ट्रैक बाधित कर स्टेशन मास्टर राम जी वर्मा को लगभग डेढ़ घण्टे तक बन्धक बनाया और उनके कार्यालय में ताला जड़ा। स्टेशन मास्टर द्वारा विभागीय अधिकारी व पड़री पुलिस को सूचना दि गई। ततपश्चात थानाध्यक्ष विश्वज्योति राय अपने उच्च अधिकारियों को अवगत कराते हुये दलबल के साथ मौके पर पहुँचे। सूचना पर परगना अधिकारी सदर अरविन्द कुमार चौहान क्षेत्राधिकारी सदर वृजेश त्रिपाठी,  जीआरपी प्रभारी केदारनाथ मौर्य व एसएससी दिनेश कुमार गुप्ता मय फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुँच कर यात्रियों को समझा बुझाकर शांत कराया। घटना के सम्बन्ध में बताया गया कि पटना बक्सर रूट पर ओएचई तार टूटने की वजह से इलाहाबाद मुगलसराय प्रखंड पर जगह जगह पर गाड़ियों का आवागमन अवरुद्ध हो गया था। इसी क्रम में पहाड़ा स्टेशन पर दो एक्सप्रेस ट्रेनों को लगभग तीन घण्टे रुकने की वजह से पेयजल के लिये यात्री परेशान हो गये और पानी की कोई व्यवस्था न होने से यात्रियों द्वारा हंगामा मचाया गया। रेलवे ट्रैक पर स्लीपर व बोल्डर रखकर अवरुद्ध किया गया। इतना ही नही रेलवे स्टेशन मास्टर रामजी वर्मा को लगभग डेढ़ घण्टे तक बन्धक बनाकर कार्यालय में ताला जड़ दिया। अधिकारियों को मौके पर पहुँचने पर यात्रियों को परगना अधिकारी सदर अरविंद कुमार चौहान व क्षेत्राधिकारी सदर ने समझा बुझाकर शांत कराया और ततपश्चात ट्रेनों का संचालन शुरू करा दिया गया। पेयजल की समस्या के निदान हेतु खण्ड विकास अधिकारी पहाड़ी भावना यादव को निर्देशित किया तत्काल पेयजल की किल्लत को देखते ही ट्रैंकर द्वारा पानी उपलब्ध कराने की बात कही। स्टेशन मास्टर ने कार्यालय में ताला जड़ने व बन्धक बनाने पर जीआरपी व पड़री थाने में 100 से अधिक अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!