जन सरोकार

विन्ध्याचल मण्डलायुक्त कार्यालय प्रांगण में नवनिर्मित वादकारी भवन का केन्द्रीय मंत्री अनुप्रिया ने किया लोकार्पण

0 बोली: पीएम मोदी विकास महापुरुष
0 वादकारी भवन के लोकार्पण में गिनाई उपलब्धियां
ब्यूरो रिपोर्ट, मिर्जापुर।
       केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री एवं जिले की सांसद श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने आयुक्त विन्ध्याचल मण्डल कार्यालय के प्रांगण में नवनिर्मित वादकारी भवन का लोकार्पण मुख्य अतिथि के तौर फर किया। इससे राजस्व मुकदमों के सिलसिले में मण्डल के सुदूर अंचलों से आनेवाले वादकारियों के लिए राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने नवनिर्मित वादकारी भवन को लोकार्पित किया। मण्डल एवं जिले के अधिकारियों के साथ मण्डलायुक्त मुरली मनोहर लाल ने बुके एवं उद्बोधन से उनका स्वागत किया ।
     इस अवसर पर मुख्य अतिथि पद से बोलते हुए श्रीमती पटेल ने केंद्र की मोदी सरकार की उपलब्धियों की धारा प्रवाह गिनती गिनाई तथा कहा कि प्रधानमंत्री की विकासपरक रीति-नीति के चलते सड़क से लेकर मेडिकल कालेज तक के लिए जो डिमांड उन्होंने किया।  उस पर सरकार ने ‘तथास्तु’ ही कहा जिससे पिछले चार सालों में विकास की बरसात होती रही जो आगे भी होती रहेगी।
श्रीमती पटेल ने कहाकि वे वादी-प्रतिवादी भवन की हिमायती हैं । जिले के हर तहसीलों में उन्होंने इसे मूर्त रूप दिया । कमिश्नरी में बने भवन के लिए उन्होंने मण्डलायुक्त मुरलीमनोहर लाल के नजरिए की तारीफ की । समारोह में छानबे विधायक राहुलप्रकाश कोल ने कहाकि श्रीमती अनुप्रिया का नेतृत्व जिले के लिए शुभता का रहा है जबकि भाजपा जिलाध्यक्ष बालेंदुमणि त्रिपाठी ने कहाकि वादकारी भवन का बनना दीनदयाल के अंत्योदय कार्यक्रम को सार्थक कर रहा है । अन्य वक्ताओं में अपना दल के अध्यक्ष रमाकांत पटेल, भाजपा जिलाध्यक्ष हरिशंकर सिंह, कमिश्नरी अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष कमला प्रसाद श्रीवास्तव, पूर्व अध्यक्ष प्रेमकांत श्रीवास्तव आदि ने भी कहाकि वादकारी हित ही न्याय का तकाजा है।
अपने अध्यक्षीय उदबोद्धन में मण्डलायुक्त मुरली मनोहर लाल ने  भवन निर्माण में राज्यमंत्री द्वारा दिए गए सहयोग एवं दिशा-निर्देशन के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि कमिश्नरी में दूर-दूर से पैदल तक आने वाले वादकारियों के लिए मण्डल एवं जिला स्तर पर अथक प्रयास करके क्रिटिकल गैप के धन से यह भवन निर्मित किया गया है। इस भवन से वादकारी के साथ अधिवक्ता भी लाभान्वित होंगे।
इस अवसर पर पर आयुक्त विन्ध्याचल मण्डल मुरली मनोहर लाल, जिलाधिकारी अनुराग पटेल, अपर आयुक्त सूर्यमणि लाल चन्द्र, छानबे विधायक राहुल प्रकाश कोल, भाजपा जिलाध्यक्ष बालेन्दुमणि त्रिपाठी,  अपना दल (एस) जिलाध्यक्ष रमाकांत पटेल,  भाजपा जिला उपाध्यक्ष हरिशंकर सिंह, रामलोटन बिन्द, वरिष्ठ अधिवक्ता कमला प्रसाद श्रीवास्तव, प्रेमलाल श्रीवास्तव, नितिन विश्वकर्मा आदि उपस्थित रहे।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!