Uncategorized

शहीद स्मारक एक लिए आवंटित जमीन का लेखपाल व प्रधान ने कर दिया अपात्र लोगो को पट्टा 

0 शहीद की पत्नी ने डीएम से मिलकर की शिकायत 
0 अवैध रूप से निर्माण को रोकने की माग की 
ब्यूरो रिपोर्ट, मिर्जापुर।  
                शहीद सीआरपीएफ के जवान गिरजाशंकर मौर्य के नाम से स्मारक बनाने के लिए पूर्व मे आवंटित जमीन को लेखपाल और ग्राम प्रधान द्वारा अपात्रों को पुनः पट्टा कर दिये जाने की शिकायत मंगलवार को शहीद की पत्नी ने जिलाधिकारी से मिलकर किया। डीएम विमल कुमार दूबे को सौंपे गये पत्रक मे उसने कहा है कि पूर्व एसडीएम मड़िहान विश्राम यादव के द्वारा शहीद के परिवार को जमीन आवंटित किया गया था। 

बताया है कि ग्राम ककरद तहसील मड़िहान के अन्तर्गत आ0 नं0 1872 में पूर्व एसडीएम मड़िहान के द्वारा शहीद गिरजाशंकर मौर्य के नाम से उनका स्मारक बनाये जाने हेतू पूरी बटालियन के सामने राष्ट्रीय सम्मान के साथ आ0 नं0 1872 में जमीन आवंटित की गयी थी। इस आरजी की जमीन को वर्तमान ग्राम प्रधान व लेखपाल ने मनमाने तरीके से ग्राम के अपात्र व्यक्तियों को पुनः पट्टा कर दिया है। इस घटना से शहीद सीआरपीएफ के जवान गिरजाशंकर मौर्य का घोर अपमान हुआ है।

आरोप है कि इस संदर्भ में अन्य उच्चाधिकारियों के यहां पूर्व में भी कई बार शिकायत की जा चुकी है। किन्तु कोई भी कारवाई नही होने के कारण आज उस जमीन पर गिट्टी बालू गिराकर मकान निर्माण करने की पूरी तैयारी अपात्र लोगों के द्वारा कर ली गयी है। आशंका जताया है कि शीघ्र ही दोषियों को मौके पर नहीं रोका गया तो वे लोग उस जमीन पर कब्जा कर लेगें। शहीद की पत्नी ने जिलाधिकारी को इस प्रकरण को गंभीरता से लेकर और स्वयं मौके का औचक निरीक्षण करने की गुहार लगाई और उक्त प्रकरण में लिप्त हल्का के लेखपाल ककरद व ग्राम प्रधान ककरद के विरूद्ध जांच करके जल्द से जल्द दोषियों को दण्डित करने की मांग की।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!