क्राइम कोना

शादी से इनकार करने पर दुष्कर्म केे आरोपी को भेजा गया जेल, साथ ही क्राइम की अन्य खबरे

 ब्यूरो रिपोर्ट, मिर्जापुर(मड़िहान)।  
      लंबे समय से प्रेम प्रसंग के बाद शादी तक मामला पहुचने के बाद युवक द्वारा शादी किये जाने से इन्कार किये जाने पर लडकी के परिजन ने युवक के खिलाफ थाने मे दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया दिया। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
       जानकारी के अनुसार मड़िहान थाना क्षेत्र के राजगढ़ चौकी अंतर्गत बिसुनपुरा गाँव निवासी रोहित गुप्ता पुत्र प्रेमनाथ गुप्ता उम्र 18 का गांव के ही एक लडकी के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। बताते है कि नौबत शादी तक आ पहुँची । लेकिन शादी से इनकार करने पर किशोर के खिलाफ दुष्कर्म का रपट लिखा गया। हिरासत में लेकर आरोपी से पूछताछ हो रही है। तीन दिनों से थाने में समझौता कराने के लिए पंचायत चल रसी है लेकिन सुलह समझौते का प्रयास सफल नही हो सका।  ऐसे मे दुष्कर्म प्रकरण में थाना मड़िहान पर अपराध संख्या  50/18 धारा 376,506 आईपीसी, ,3/4 पास्कों एक्ट व 3(2)5 एससी, एसटी एक्ट पंजीकृत कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
चोरी के सामान के साथ शातिर चोर को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
 ब्यूरो रिपोर्ट, मिर्जापुर।
जिले के अदलहाट थाना क्षेत्र में अपराधियों के धर पकड़ एवम अपराध रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में मंगलवार को चौकी इंचार्ज नरायनपुर ज्ञानेंद्र सिंह व हेड कांस्टेबल प्रवीण कुमार सिंह गस्त में थे तभी मुखबिर से सूचना मिली कि अदलहाट से चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद चोरी की सामान बेचने के फिराक में नरायनपुर बस स्टैंड पर जितेंद्र कुमार सिंह पुत्र प्रभुनारायण सिंह निवासी भभुवा थाना जिला कैमूर बिहार खड़ा है। मुखबिर खास द्वारा इसारे में अभियुक्त का पहचान पुलिस को करने के तुरंत बाद उसे दबोच लिया गया। जब उसकी तलाशी ली गयी तो एक चोरी का लेपटॉप, एक मोबाइल व 5000 रुपये उससे बरामद किया गया। अभियुक्त को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओ में जेल भेज दिया गया।
शातिर किस्म के 03 अपराधियों पर लगा गैंगेस्टर
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर आशीष तिवारी के निर्देशन में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों पर नियन्त्रण हेतु चलाये जा रहे अभियान में दिनांक-06-03-2018 को 03 अपराधियों का उ0प्र0 गैंगेस्टर एक्ट में चालान किया गया।
थाना अदलहाट क्षेत्रान्तर्गत दिनांक-06-03-2018 को 03 शातिर अपराधियों 1-विकास यादव पुत्र श्यामसुन्दर यादव निवासी शिवदासपुर लंका रोड थाना मडुवाड़ीह जनपद वाराणसी 2-आर्यन गुप्ता पुत्र राजेश गुप्ता निवासी वार्ड नं0 3 शिवदासपुर ब्लाक थाना मडुवाड़ीह जनपद वाराणसी 3-रोहित सिंह उर्फ गोलू पुत्र अवधराज सिंह निवासी गोहीलाव थाना चौरी जनपद भदोही, जो अपने आर्थिक एवं भौतिक लाभ हेतु संगठित गैंग बनाकर विभिन्न प्रकार के अपराध कारित करने के अभ्यस्त हैं, व जनमानस में इनका आतंक व भय व्याप्त है। अतः इन अभियुक्तों के विरूद्ध विजय प्रताप सिंह थानाध्यक्ष अदलहाट ने बड़ी कार्यवाही करते हुये थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-81/18 अन्तर्गत धारा 3(1) उ0प्र0 गैंगेस्टर एक्ट पंजीकृत कर चालान किया।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!