0 चुुनाव कार्यालय का अध्यक्ष प्रत्याशी माता प्रसाद व भगवती चौधरी सायं चार बजे करेंगे उद्घाटन
ब्यूरो रिपोर्ट, मिर्जापुर।
वार्ड संख्या 10 संगमोहाल वार्ड के कांग्रेस उम्मीदवार एडवोकेट संजय कुमार गुप्ता (गुलमैना) ने कहाकि आज वार्डवासी बुनियादी सुविधाओ के लिए ही परेशान है। विकास के नाम पर केवल खानापूर्ति नही, बल्कि वास्तविक विकास किया जाएगा। उन्होने कहाकि वार्ड की सेवा हमारा सौभाग्य है। संगमोहाल वार्डवासियो की प्रत्येक बुनियादी समस्या का समाधन होगा। कहाकि जिस तरह से जनता का समर्थन मिल रहा है मिलता रहा तो निश्चित रूप से वार्ड के सभी गली मुहल्ले बिजली, स्वच्छ पेयजल, नाली, खडंजा, सीवर सहित बुनियादी सुविधाओ सेे लैस नजर आएगे। संगमोहाल वार्ड को नगरपालिका का सबसे उम्दा और आदर्श वार्ड के रूप मे विकसित करने का काम करेंगे। बताया कि वार्ड के स्टेशन रोड, संगमोहाल, कटरा कोतवाली, छोटकी मिर्जापुर, इमीरती तालाब, इमीरती रोड, भैसहिया टोला, शबरी, अग्रवाल कालोनी आदि के भ्रमण के दौरान वहा की बुनियादी समस्याओ को महसूस किया है और वार्ड वासियो को आश्वस्त भी किया। कांग्रेस प्रत्याशी एडवोकेट श्री गुलमैना के साथ रवि कुमार, निषार मौलवी साहब, हसन, पंचम, बब्बू, नन्हकू, गनेशू, बबलू यादव, संजय मोदनवाल, बेेते, विकास, साहिल, साजिद आदि रहे।
चुनाव कार्यालय का उद्घाटन आज सायं चार बजे
वार्ड संख्या 10 संगमोहाल वार्ड के कांग्रेस उम्मीदवार एडवोकेट संजय कुमार गुप्ता (गुलमैना) ने बताया कि उनके चुनाव कार्यालय का उद्घाटन आज गुरूवार 16 नवंबर को सायं चार बजे इमीरती तालाब पर चेयरमैन प्रत्याशी माता प्रसाद दूबे और वरिष्ठ काग्रेस नेता भगवती प्रसाद चौधरी के आतिथ्य मे किया जाएगा। उनहोने वार्ड के सम्मानित मतदाताओ से पहुचने की अपील की है।