0 आरोपी सभासद के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दिया
ब्यूरो रिपोर्ट, मिर्जापुर ( चुनार)।
चुनार नगर पालिका के सभासद मुनीब चौहान द्वारा कामकाज को लेकर पालिका कर्मचारी गौरव पांडेय से तीखी झड़प एवं हाथापाई के बाद गुस्साए कर्मचारियों ने दफ्तर में तालाबंदी कर गेट पर धरने पर बैठ गए और आरोपी सभासद के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दिया। मौके पर पहुचे पालिका अध्यक्ष मंसूर अहमद ने सुलह समझौते का काफी प्रयास किया, लेकिन कर्मचारी सभासद के खिलाफ कार्यवाही को लेकर अड़े रहे। पालिका कर्मचारियों ने कार्यवाही न होने तक कामकाज ठप कर हड़ताल पर रहने की घोषणा कर दिया है। पालिका कर्मचारी गौरव का आरोप है कि सभासद जबरदस्ती मनमाने तरीके से अपना काम करना चाहते है। मना करने और जायज तरीके से काम करने की बात करने पर मारपीट एवं गाली गलौच पर उतर आते है। उधर आरोपी सभासद का कहना है कि पलिका कर्मचारी बेलगाम हो गए है। बिना सुविधा शुल्क लिए कोई काम नही करते। जिससे आये दिन जनता एवं सभासदो से कहा सुनी होती रहती है। सभासदों ने भी धमकी दिया है कि पालिका कर्मचारी अपना रवैया नही बदलेंगे तो उनके किलाफ भी कार्यवाही करने का दबाब पालिकाध्यछ व अधिशासी अधिकारी पर बनाने के लिए मजबूर होंगे। समाचार लिखे जाने तक पालिका कर्मी तलबन्दी कर धरने पर बैठे रहे। जिसकी वजह से आम जनता को काफी परेशानी उठानी पड़ी।
चुनार पालिका कर्मचारी के साथ गाली गलौच करने सरकारी कामकाज में बाधा पहुचने एवं कुर्सियां तोड़ने का आरोप लगाते हुए अधिशाषी अधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह ने सभासद मुनीब चौहान के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के लिए तहरीर दिया है।