स्वास्थ्य

साप्ताहिक विश्व मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता सप्ताह का किया गया आयोजन

मीरजापुर। 
नगर के सिटी क्लब स्थित प्रेक्षागृह में स्वास्थ्य विभाग द्वारा साप्ताहिक विश्व मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता सप्ताह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में नपाध्यक्ष मनोज जायसवाल मुख्यातिथि, विशिष्ट अतिथि के रूप में मेडिकल कालेज के प्राचार्य प्रो.आर वी कमल, सीएमओ डॉ राजेन्द्र प्रसाद एवं डॉ अरविंद सिंह ने शिरकत की। 
  पहली बार विश्व मानसिक दिवस 10 अक्टूबर 1992 को रिचर्ड हंटर की पहल पर मनाया गया था।संयुक्त राष्ट्र संघ ने भी वर्ल्ड मेन्टल हेल्थ डे को मान्यता दी है।एक अध्ययन से पता चला कि भारत की कुल 14% मानसिक स्वास्थ्य संबंधी बीमारियों से पीड़ित थी।इसी को देखते हुये तमामं शहरों में स्वास्थ्य विभाग द्वारा जागरूकता कार्यक्रम चलाकर लोगो को इससे उबरने में सहायता की जाती है।
मीरजापुर स्वास्थ्य विभाग द्वारा भी साप्ताहिक कार्यक्रम चलाकर विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से जागरूक किया जायेगा। इस मौके पर नपाध्यक्ष ने कहा कि विश्व मे कई लोग मानसिक संबधी रोग से पीड़ित है। अगर व्यक्ति मानसिक रूप से अस्वस्थ है तो वह शारिरिक रूप से भी बीमार हो जाता है।
इसीलिए जीवन मे सुखी रहने के लिये मानसिक रूप से स्वस्थ रहना बहुत आवश्यक है।
इस मौके पर (ACMO) डॉ०ए०के० राय, (ACMO) डॉ० यू०एन० सिंह, मनोचिकित्सक डॉ० पूजा सिंह, साइकोलॉजिस्ट डॉ०राहुल सिंह, अभिषेक सोनकर, स्वेता वर्मा, सुधा मिश्रा, मुकेश विश्वकर्मा, मनीष उपाध्याय आदि लोग उपस्थित रहे। 
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!