रेल समाचार

सुरक्षित यातायात के लिए मिर्जापुर रेलवे स्टेशन पर चलाया गया जागरुकता अभियान

0 जीआरपी व आरपीएफ प्रशासन समेत कुली, वैध वेंडरों के साथ मिलकर यात्रियों को किया गया जागरुक

0 सतर्क रहें सुरक्षित रहें आपकी सतर्कता दूसरे की सुरक्षा: थानाध्यक्ष जीआरपी केदारनाथ मौर्या

विन्ध्य न्यूज ब्यूरो, मिर्जापुर।

यात्रा के दौरान किसी भी अनजान व्यक्ति से ना करे दोस्ती। उनके द्वारा दिए गए किसी भी समान का ना करे सेवन। यात्रा के दौरान किसी भी ना करें विश्वास, जहरखुरानी से बचें। यात्रा के दौरान खाने पीने की चीजें लाइसेंसी दुकानदारों से ही समान खरीद कर खाएं। इस जागरूकता अभियान को सफल बनाने में जीआरपी व आरपीएफ प्रशासन का यात्री भी करें सहयोग और जहरखुरानी व चोर उचक्कों का शिकार होने से बचे। यात्रा के दौरान दरवाजे पर ना बैठे गेट पर खड़े होकर मोबाइल ना चलाएं यात्रा के दौरान या प्लेटफार्म पर बैठे रहने पर अगर कोई व्यक्ति आपको संदिग्ध लगे तो 100 नंबर या 182 नंबर पर डायल करें हो सकता है आपकी सतर्कता और सूझबूझ किसी और के काम आ जाए और वह यात्रा के दौरान किसी भी हादसे का शिकार होने से बचे। इसलिए तुरंत 100 नंबर या 182 नंबर डायल कर प्रशासन को सूचना दें।

सतर्क रहें सुरक्षित रहें आपकी सतर्कता दूसरे की सुरक्षा

आज दिनांक  21-04-19 को रेलवे स्टेशन मिर्जापुर में गर्मी की छुट्टियों का वैवाहिक लगन की सीजन में यात्रियों का अधिक आवागमन को दृष्टिगत रखते हुए चोरी एवं जहरखुरानी की घटनाओं को रोकने हेतु यात्रियों को जागरूक करने लिए एक अभियान चलाया गया जिसमें जीआरपी थानाध्यक्ष केदारनाथ मौर्य के नेतृत्व में उप निरीक्षक परविंदर कुमार, उपनिरीक्षक अंजनी कुमार सिंह तथा आरपीएफ पोस्ट मिर्जापुर के सहायक उप निरीक्षक नरेश कुमार सागर,  मुख्य आरक्षी वेद प्रकाश एवं अन्य कर्मचारी गण रेलवे स्टेशन पर मौजूद कुली, वेंडर आदि को लेकर बैनर, पोस्टर, प्री रिकॉर्डेड ऑडियो लाउड हेलर के माध्यम से जागरूक किया गया तथा यह बताया गया कि यात्रीगण किसी भी अपरिचित व्यक्ति से दोस्ती ना करें, अपरिचित व्यक्ति के द्वारा दिया गया। कोई खाद्य पदार्थ या पेय पदार्थ स्वीकार ना करें, आपसे जल्दी घुलमिल लेने वाला व्यक्ति आपसे परिचय बढ़ाने वाला व्यक्ति जहर खुरान हो सकता है,  जो मौका पाकर आपकी जान को संकट में डाल कर आपका सामान ले जा सकता है। कोई भी जहर खुरान आपके साथ टिकट लेकर या आरक्षण कराकर वैधानिक यात्री के रूप में भी आपके साथ यात्रा कर सकता है वह मौका पाकर आप के जान माल को नुकसान पहुंचा सकता है। कहीं भी यह कोई खाने पीने का सामान लेना हो तो स्वयं ले तथा किसी वैध वेन्डर या स्टेशन के वैध वेन्डर से ही ले सतर्कता रखें तथा सुरक्षित यात्रा करें किसी भी संदिग्ध व्यक्ति व्यक्ति वस्तु की सूचना आरपीएफ जीआरपी रेल कर्मचारी को तत्काल दे इस कार्य हेतु निशुल्क डायल 100, अथवा 182 नंबर डायल करके पुलिस की सुविधा तत्काल ले।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!