क्राइम कंट्रोल

सैनिक सम्मेलन व क्राईम मीटिंग: ‘पर्सन आफ दी मंथ’ चुने पुलिसकर्मियों को एसपी ने सम्मानित किया  

 ब्यूरो रिपोर्ट, मिर्जापुर।
 

आशीष तिवारी पुलिस अधीक्षक द्वारा आज गुरुवार को पुलिस लाईन स्थित मनोरंजन कक्ष में अपराध गोष्ठी व सैनिक सम्मेलन का आयोजन कर एवं जनपद के प्रत्येक थानों से एक पुलिस कर्मी को सराहनीय व उत्कृट कार्य के लिए  ‘पर्सन आफ दी मंथ’ चुने हुए पुलिस कर्मी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। आयोजन में  जनपद के कानून-व्यवस्था की समीक्षा की गयी। अपराध गोष्ठी एवं सैनिक सम्मेलन के आयोजन के क्रम में सर्वप्रथम जनपद के थानों व शाखाओं से आये पुलिसकर्मियों से उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी की गयी व उनके निस्तारण के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारीगण को निर्देशित किया। इसी क्रम में महोदय ने थाना प्रभारियों को निर्देशित किया कि थानों पर आने वाले फरियादियों की समस्या अवश्य सुनी जायें व उनका निस्तारण कराया जाये। साथ ही उन्होनें कहाकि पुलिस विभाग के सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों का आपस में तथा जनता के प्रति व्यवहार अच्छा हो तथा सभी मिलजुल कर अपराध नियन्त्रण की कार्यवाही करायें। महोदय ने पुलिसकर्मियों को निर्देशित करते हुये कहा कि अपराध नियन्त्रण में जनता का सहयोग अवश्य लिया जाये, इसके लिये बीट व्यवस्था का प्रभावी क्रियान्वयन हो। इसके अलावा महोदय ने थाना प्रभारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि जनता के बीच जायें व लोगों में विश्वास जगायें कि अपराध नियन्त्रण में पुलिस उनके साथ है तथा उन्हें किसी से डरने की जरूरत नहीं है। किसी घटना के सम्बन्ध में सम्बन्धित पुलिस अधिकारीगण को समय से जानकारी अवश्य दें, जिससे कि समय रहते कार्यवाही की जा सके। साथ ही सभी थाना प्रभारी अपने थानों से प्रतिदिन ड्यूटी हेतु निकलने वाले पुलिसकर्मियों को ब्रीफ अवश्य करें तथा लौटने के बाद उनसे ड्यूटी में आने वाली समस्या के बारे में जानकारी भी प्राप्त करें। साथ ही उनसे उनकी व्यक्तिगत समस्याओं के बारे में भी बात करते रहें। कहा कि समस्या के स्त्रोत को जानने का प्रयास किया जाना चाहिये तथा ऐसी छोटी-छोटी बातों पर भी ध्यान रखना चाहिये जो आगे चलकर बड़ी समस्या बन सकती हैं। अपराध नियन्त्रण हेतु महोदय ने कहा कि प्रभावी अभिसूचना संकलन की कार्यवाही करायी जाये। उन्होंने पुलिसकर्मियों को निर्देशित किया कि परेड में नियमित रूप से शामिल हों।

एसटी द्वारा सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि चिन्हित किये गये माफियाओं के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही आवश्यक रूप से करायी जाये व गैंगेस्टर के पंजीकृत मुकदमों में अभियुक्तों की गिरफ्तारी सुनिश्चित कराते हुये उनके विरूद्ध धारा 14(1) की कार्यवाही भी अवश्य करायी जाये तथा अवैधानिक कार्यों से अर्जित की गयी सम्पत्ति को जब्त करायें, ताकि इस प्रकार की प्रवृत्ति को प्रसारित होने से रोका जा सके। समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि समस्त थाना प्रभारीगण अपने-अपने क्षेत्र में चलने वाली पुलिस मोबाईलों, रात्रिगश्त, पैदलगश्त एवं चेकिंग में प्रभावी रूप से कार्यवाही करायें तथा डियूटी में लगे कर्मचारियों द्वारा सक्रिय रहकर की जाने वाली कार्यवाही को पूर्ण मनोयोग, ईमानदारी, निष्ठा से निष्पादित किया जाये व कार्यवाही का बेहतर परिणाम प्राप्त हो सके। इसके लिए सभी थाना प्रभारी अपने-अपने थानाक्षेत्र में लगातार भ्रमणशील रहें, मुखबिरों को भी सक्रिय रखें एवं बीट आरक्षियों को अपने-अपने बीट में लगातार सक्रिय रहते हुये प्राप्त होने वाली लाभप्रद सूचनाओं से उच्चाधिकारीगण को अवगत कराने हेतु निर्देशित करें। थाना क्षेत्र में लगने वाली समस्त डिय़ूटियों को निरन्तर चेकिंग करते रहें, पुलिस मित्रों से निरन्तर सम्पर्क बनाये रहें, व बेहतर कार्य करने वाले कर्मचारियों का उत्साहवर्धन भी करते रहें। साथ ही क्षेत्र में होने वाली चोरी, लूट, छिनैती आदि की घटनाओं पर प्रभावी नियन्त्रण हेतु आवश्यक कदम उठाये जाने हेतु निर्देशित किया गया।  इस क्रम में समस्त थाना प्रभारीगण को निर्देशित किया कि विवेचनाओं के निस्तारण में तेजी लायें व अभिसूचना संकलित कर साक्ष्य एकत्रित करते हुये गुण-दोष के आधार पर विवेचनाओं का समयबद्ध निस्तारण कराया जाना सुनिश्चित करें, क्योंकि विवेचनाओं के निस्तारण में लापरवाही बरतने वाले विवेचकों के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी। चोरी, वाहन चोरी एवं गुमशुदगी के अपराधों के सम्बन्ध में थाना प्रभारियों को निर्देशित किया कि सम्बन्धित बीट आरक्षी अपने क्षेत्र में जाकर संदिग्ध व्यक्तियों एवं अन्य व्यक्तियों के संदिग्ध हरकतों के सम्बन्ध में जानकारी कर घटना के खुलासे हेतु लाभप्रद सूचना प्राप्त करें। ग्रामीणों से पूछताछ करें, घटनास्थल का निरीक्षण करें सम्भव है कि अपराधियों के सम्बन्ध में सुराग मिल जाये। इसी प्रकार गुमशुदा लोगों की बरामदगी के सम्बन्ध में भी इसी प्रकार की कार्यवाही अमल में लाते हुये बरामदगी करायी जाये। संदिग्धों के नम्बर सर्विलान्स पर लगाकर आवश्यक जानकारी की जाये। अपराध गोष्ठी के अन्त में पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना प्रभारियों को टास्क देते हुये सभी लम्बित विवेचनाओं, सीएस, एफआर आदि को निस्तारित कराने का निर्देश दिया।

उक्त गोष्ठी में  प्रकाश स्वरुप पाण्डेय अपर पुलिस अधीक्षक नगर, अजय कुमार सिंह अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन, श्री संजय कुमार सिंह क्षेत्राधिकारी नगर, बृजेश कुमार त्रिपाठी क्षेत्राधिकारी सदर,  मुनीब राम सहायक रेडियो अधिकारी, प्रतिसार निरीक्षक, आरआई रेडियो, स्वाट टीम प्रभारी, अपराध शाखा प्रभारी सहित समस्त थाना प्रभारी, व शाखा प्रभारीगण उपस्थित रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!