0 उद्घाटन आठ मार्च को केन्द्रीय राज्य वस्त्र मंत्री अजय टमटा करेंगे, समापन 11 को
ब्यूरो रिपोर्ट, मिर्जापुर।
वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार की ओर से कालीन निर्यातक संवर्धन परिषद नई दिल्ली के तत्वावधान मे इस वर्ष आठ मार्च को नयी दिल्ली के ओखला ग्राउंड मेरे आयोजित 35 वें अंतरराष्ट्रीय कालीन मेले मे विश्व के साठ देशो से चार सौ से अधिक बायर्स पहुच रहे है। इनके लिए बाजार उपलब्ध कराने के लिए पूरे भारत से 258 निर्यातक पहुंचकर अपनी तैयारी पूरी करने मे जुट गये है। यह मेला भारतीय कालीन व्यवसाय को अंतराष्ट्रीय बाजार मे एक मुकाम प्रदान करने का काम करेगा।
कालीन निर्यातक संवर्धन परिसद (सीईपीसी) के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सिद्धनाथ सिंह ने नगर के महंत शिवाला स्थित सिटी आटो फिल कार्यालय पर बातचीत के दौरान बताया कि आठ मार्च को ओखला (एन एस आई सी) ग्राउंड नयी दिल्ली मे लगने जा रहे इस मेले का उद्घाटन वस्त्र मंत्रालय राज्य मंत्री भारत सरकार अजय टमटा एवं विशिष्ट अतिथि वित्त मंत्री कैबिनेट जंबू कश्मीर हबीब अहमद द्राबू के द्वारा संयुक्त रूप से किया जाएगा। यहा सचिव वस्त्र मंत्रालय अनंत कुमार सिंह और आयुक्त हस्तशिल्प शान्त मनु भी उपस्थित रहेगे।
श्री सिंह ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय कालीन मेले मे आने वाले बायर्स और निर्यातको के खैरमकदम के लिए सीईपीसी के अध्यक्ष महावीर शर्मा और वरिष्ठ उपाध्यक्ष सिद्ध नाथ सिंह परिषद के सभी प्रशासनिक सदस्यो के साथ मौजूद रहेंगे।
अंतरराष्ट्रीय कालीन मेले की तैयारियो के बाबत बताया कि तैयारी पूरी हो गई है। कालीन प्रदर्शन एवं स्टाक के लिए मेला स्थल पर 6500 वर्ग मीटर मे वातानुकूलित स्टाल बनाकर तैयार कर लिए गए है। जहा विदेशी ग्राहको के लिए कार्य करने वाले दो सौ से अधिक भारतीय प्रतिनिधि पहुंचकर खैरमकदम और कालीन बायर्स को जानकारी देने के लिए पहुच चुके है। बताया कि आठ से 11 मार्च तक चलने वाले इस अंतरराष्ट्रीय कालीन मेले मे भारतीय कालीन की खरीदारी के लिए दुनिया भर के साठ विभिन्न देशो से 400 बायर्स एवं विदेशी आयातको के आने की पूरी संभावना है। बताया कि इस मेले मे आने के लिए सीईपीसी के पदाधिकारियो और सदस्य सहित प्रशासनिक अधिकारियो द्वारा संबधित देशो के बायर्स एवं आयातको से पूर्व के महिनो मे व्यापक संपर्क किये गये थे। बायर्स एवं विदेशी आयातको को भारतीय कालीन उपलब्ध कराने के लिए पूरे भारत से 258 कालीन निर्यातक पहुंच रहे है।
शक्तिमंच का होली मिलन समारोह 11 मार्च को
क्षत्रिय समाज को एक मंच पर लाने के लिए जनपद मे लंबे समय से कार्यरत एवं कृतसंकल्पित शक्तिमंच के तत्वावधान मे होली मिलन समारोह का आयोजन 11 मार्च को नगर के अनगढ रोड जेपी पुरम कालोनी स्थित भोला गार्डन मे किया गया है। यह जानकारी देते हुए शक्तिमंच के अध्यक्ष सिद्ध नाथ सिंह ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अध्यक्ष विश्व हिन्दू संगठन एवं अध्यक्ष इंडो ग्लोबल चैम्बर आफ कामर्स अजय सिंह एवं विशिष्ट अतिथि द्वय मे सरदार बल्लभ भाई पटेल विश्वविद्यालय के पूर्व निदेशक डा0 ओम प्रकाश सिंह, राजीव गांधी साऊथ कैम्पस के विशेष कार्याधिकारी डा0 ओपी सिंह और डा0 विभा सिंह प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष दंत चिकित्सा विभाग किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी लखनऊ होगी। महासचिव डा0 राजकुमार सिंह और कोषाध्यक्ष जगदीश सिंह ने बताया कि कार्यक्रम की तैयारिया चल रही है। यहा प्राकृतिक अबीर गुलाल की होली मिलन होगी। उन्होने अधिक से अधिक संख्या मे उपस्थिति की अपील की है।