18 राशि भैस बरामद, दो पशु तस्कर गिरफ्तार
फोटोसहित
ब्यूरो रिपोर्ट, मिर्जापुर।
पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी के निर्देशन में बुधवार को जनपद में अवैध शराब, गाँजा, हिरोईन, पशु तस्करी आदि के व्यापार में संलिप्त अपराधियो एवं जुआरियों के विरूद्ध सघन चेकिंग अभियान चलाकर कार्यवाही करायी गयी। उक्त चलाये गये अभियान के दौरान जनपद की अहरौरा पुलिस ने 18 राशि भैंस बरामद करने के साथ ही 02 पशु तस्कर गिरफ्तार किया। जानकारी के अनुसार थाना अहरौरा क्षेत्रान्तर्गत बुधवार को सायं 04.00 बजे उपनिरीक्षक प्रवीण कुमार सिंह थाना प्रभारी अहरौरा मय हमराह गश्त में मामूर थे कि चुनार चौराहा के पास से 18 राशि भैंस क्रूरता पूर्वक मारते पीटते वध हेतु पैदल ले जाया जा रहा था। यह देख उन्होंने भैस लेकिन जा रहे विनोद कुमार पुत्र रमाश्रय निवासी पूर्वी बाबा का पुरवा थाना लालगंज जिला रायबरेली समेत 02 लोगो को रोककर पूछताछ की तो उनके पास किसी प्रकार का कोई प्रमाण नही मिला। ऐसे मे एसओ प्रवीण कुमार ने दोनो को पशु तस्करी के आरोप मे गिरफ्तार किया गया। इस सम्बन्ध में थाना अहरौरा में अपराध संख्या-341/17 अन्तर्गत धारा 11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम पंजीकृत कर अभियुक्त को जेल भेजा गया।