घटना दुर्घटना

एएनएम सेंटर के छत का प्लास्टर टूट कर गिरा, आशा व आंगनबाड़ी घायल

0 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पडरी  से जुड़े सिंधोरा ए एन एम सेंटर की घटना
0 कई दशक पूर्व के बने है सिंधोरा, मोहनपुर व कनौरा एएनएम सेंटर
 ब्यूरो रिपोर्ट, मिर्जापुर।
        जिले के विकास खंड पहाड़ी के पडरी स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पडरी से जुड़े उपकेन्द्र सिंधोरा में ए एन एम आशा व आंगनबाड़ी की ट्रिपल ए की संयुक्त मासिक बैठक चल रहा था। उसी दौरान कई दशक पूर्व बने व पूर्ण रूप से जर्जर हो चुके ए एन एम सेंटर के छत का प्लास्टर चपड़े के रूप में नीचे गिरने से बैठक के दौरान बैठी आशा मधु देवी 40 वर्ष का सर फट गया जिससे वह चोटिल हो गई और आगनबाड़ी इंद्रावती 42 वर्ष को भी कुछ चोटे आई। जिनका इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पडरी पर कराया गया। उक्त जर्जर हो चुके ए एन एम सेंटर भवन के मरम्मत हेतु ए एन एम मालती देवी ने पडरी प्रभारी चिकित्साधिकारी के माध्यम से कई बार लिखित रूप से मुख्य चिकित्सा अधिकारी को भी अवगत कराया गया। फिर भी उसका मरम्मत न होने से कार्य करने वाली ए एन एम, आशा व आंगनबाड़ी मजबूरन जर्जर सेंटर से प्रसव व टीकाकरण का कार्य कर रही है। ए एन एम सेंटर की ए एन एम मालती देवी ने कहा कि अगर विभागीय अधिकारी व जिलाधिकारी द्वारा अगर इसका मरम्मत नही कराया गया, तो किसी दिन कोई बड़ा घटना भी घट सकती है।
गैस सिलेंडर फटने से गृहस्थी का सामान जलकर राख
 ब्यूरो रिपोर्ट, मिर्जापुर।
जिले के पड़री थाना क्षेत्र के भेवर करमनपुर आमघाट में गैस सिलेंडर फटने  से रसोई मे खाना बना रही मां बेटी  झुलस गयी और 30 हजार नगद समेत गृहस्थी का पूरा सामान जलकर नष्ट हो गया। जानकारी के अनुसार मकान स्वामी शंकर  शर्मा पुत्र पन्नालाल शर्मा निवासी भेवर करमनपुर आमघाट की पत्नी अर्चना 32 वर्ष व पुत्री अभिलाषा 16 वर्ष  के साथ मंगलवार को कमरे में खाना बना रही थी। बताते है कि खाना बनाते समय मा बेटी दरवाजे के पास बैठी थी अचानक गैस दो टुकड़ों में फट गया जिससे पूरे घर मे आग की लपटे फैल गयी। घर मे आग लगते ही कोहराम मच गया। इस घटना मे मा बेटी भी झुलस गयी जिन्हे उपचार के लिए अस्पताल मे दाखिल कराया गया।  ग्रामीणों की मदद से जनरेटर चलाकर पानी से आग पर जब तक काबू पाया जाता,  तब तक पूरा का सामान और रखा हुआ तीस हजार रूपए नगद जल कर राख हो गया।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!