पडताल

एक ऐसा विभाग जहा रिटायरमेन्ट के बाद भी सेवा दे रहे दो दो इंजीनियर, तरह तरह की चर्चाओ का बाजार गर्म

भास्कर ब्यूरो, मिर्जापुर।
       जिले मे बाणसागर सहित कई विभाग मे रिटायरमेन्ट के बाद भी लोग उच्चाधिकारी से मुहब्बत बनाकर नाबाद सिर्फ सरकारी आवास और बिजली पानी का मुफ्त उपयोग कर रहे है बल्कि उस पद पर आये नये अधिकारी और इंजीनियर्स का पूरा काम निबटा रहे है। अधिकारियो के रहमोकरम का आलम यह है कि आज भी बाणसागर कालोनी मे कई इंजीनियर जिनका रिटायमेनट हो चुका है। पेंशन बनने लगा है। यही नही उनके स्थान पर नये इंजीनियर भी आ गये है। इसके बावजूद नये इंजीनियर अधिकारियो के सामने कुछ कहा पाने की हिम्मत नही जुटा पाई रहे है। बताया जाता है कि बाणसागर कालोनी मे दो ऐसे सहायक अभियंता अभी भी कुण्डली मारकर जमे हुए है और उच्चाधिकारी के सहारे पर विभागीय दायित्व का निर्वहन करने के साथ ही सरकारी आवास बिजली पानी का मुफ्त लाभ उठा रहे है। और तो और विभागीय आला अफसर अपने नाते रिश्तेदार को मिर्जापुर ले आकर अपने आवास पर शिफ्ट कर उनके जरिये मुट्ठी गरम कर रहे है। आरोप है कि यहा आये एक सहायक अभियंता के कार्य क्षेत्र पर डाका डालकर बैठे रिटायर हो चुके अभियंता खुद को जात बिरादरी और रिश्तेदारी से जोडकर सभी विभागीय कार्य को अंजाम दे रहे है। बता दे कि अगर विभाग मे किसी भी निर्माण कार्य मे कही कोई गडबडी हुई तो पदस्थ ही बलि का बकरा बनेगा। रिटायर हो चुके अभियंता के खिलाफ कोई कार्रवाई नही होगी। बहरहाल बाणसागर के कई उच्चाधिकारी इनके दो रिटायर हो चुके सहायक अभियंताओ पर मेहरबान है। यह मेहरबानी केवल मुट्ठी ही नही पूरा शरीर गरमाने के लिए जाति बिरादरी का बखेड़ा खडाकर नये सहायक अभियंता के कार्य मे हस्तक्षेप किया जा रहा है। पूरे विभाग मे अवकाश प्राप्त कर चुके दोनो सहायक अभियंताओ के बारे मे तरह तरह की चरचाओ का बाजार गर्म है।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!