vindhya
जन सरोकार

एसडीएम की चौपाल में गढ़वां ग्राम सभा की जमीन पर सौ पात्र आवंटियों का चयन

एसडीएम की चौपाल में गढ़वां ग्राम सभा की जमीन पर सौ पात्र आवंटियों का चयन
 ब्यूरो, मिर्जापुर(मड़िहान)।
उप जिलाधिकारी मड़िहान सविता यादव ने सोमवार को गांव के प्राथमिक विद्यालय पर ग्राम प्रधान व सदस्यों की खुली कर गढ़वां ग्राम सभा के पिपरावं मौजा की जमीन पर कृषि एवं आवासीय पट्टा के लिए सौ पात्र व्यक्तियों का चयन किया गया।इस दौरान उन्होंने कहा कि किसी को एक अधेला नही देना है।कोई राजस्वकर्मी यदि पैसा माँगता है तो तत्काल तहसील अधिकारीयों से शिकायत करें।
प्राथमिक विद्यालय गढ़वां में ग्राम प्रधान सदस्य व अधिकारीयों कर्मचारियों की मौजूदगी में पट्टा प्रस्ताव की कार्यवाही आयोजित की गयी।
ग्रामीणों के बिरोध परअपात्र एवं बाहरी व्यक्तियों को पट्टे की सूची से बाहर कर दिया गया।पट्टा कार्यवाही के दौरान ग्रामीणों ने बताया कि सिरसी डैम की जमीन पर वर्षों से रह रहे तीन दर्जन मकान मालिकों को खाली करने के लिए सिचाई बिभाग नोटिस भेजा है।जिससे ग्रामीणों में खलबली मची है।भूमिहीनों ने आवासीय पट्टा दिए जाने की मांग की।गांव के कुछ पुराने पट्टेदारों ने यह भी बताया कि उनकी जमीन सिरसी बांध के पानी में बारहों महीने डूबी रहती है।खेतीबारी नही कर पाते।जीवन यापन के लिए सिरसी बांध से जमीन बदलकर अन्यत्र दिया जाय।इस सम्बन्ध में तहसीलदार रामजीत मौर्य ने बताया की जमीन बदलवाने की प्रक्रिया सरकार द्वारा ही संभव है।पूर्व पट्टेदारों की पानी में डूबी जमीन का स्थलीय निरीक्षण करने एसडीएम तहसीलदार मौके पर गए।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!