ब्यूरो रिपोर्ट, मिर्जापुर।
जिले के पहाड़ी विकास खण्ड में चल रहे तृतीय जनपदीय स्तरीय कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय का खेलकूद प्रतियोगिता के समापन के दिन मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक अवध किशोर सिंह ने द्वीप प्रज्वलित कर सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण कर प्रतियोगिता की शुरुआत की गई। जिसमें खो खो खेल में पहाड़ी प्रथम तथा जमालपुर द्वितीय स्थान पर रहा रिले रेस में पहाड़ी प्रथम व द्वितीय कोन और तृतीय स्थान पर जमालपुर रहा तथा व्यक्तिगत चैम्पिययन शिप में आफरीन पहाड़ी प्रथम रही मुख्य अतिथि द्वारा शिक्षा पर प्रकाश डालते हुये शिक्षकों को खेल के प्रति भी जागरूपता रहने को कहाँ खेल के माध्यम से बच्चों का बौद्धिक विकास होता हैं। साथ ही साथ मुख्य अतिथि द्वारा बच्चों को शील्ड व मेडल देकर पुरष्कृत किया गया।
विशिष्ट अतिथि खण्ड शिक्षा अधिकारी पहाड़ी शशिकान्त श्रीवास्तव रहे। उन्होंने सभी शिक्षकों के प्रति आभार प्रकट करते हुये गुरुओं की महत्ता के बारे बच्चों को बताया। खण्ड शिक्षा अधिकारी सिटी राजेश वैश्य, मनोज यादव, संजय यादव रहे। कार्यक्रम में निर्णायक मंडल में विनोद यादव, नन्हेलाल, रविकान्त द्विवेदी, प्रदीप दुबे, अखिलेश सिंह उर्फ डब्बू सिंह, माताप्रसाद सिंह, मुलायम यादव, जय प्रताप सिंह, रेखा पटेल, कीर्ति, ऋतुरानी, रमेश कुमार राय आदि लोग उपस्थित रहे।