खेत-खलियान और किसान

किसानो की समस्याओ की प्रति गम्भीर हो अधिकारी: जिलाधिकारी अनुराग पटेल

ब्यूरो रिपोर्ट, मिर्जापुर। 
जिलाधिकारी अनुराग पटेल ने बुधवार को कृषि/ कृषको से सम्बन्धित सभी अधिकारियों को कडे़ निर्देश देते हुए कहा कि किसान बन्धुओं की समस्याओ के निस्तारण के प्रति अधिकारी गम्भीर होकर कार्य करें अन्यथा उनके विरूद्ध कडी से कडी कार्यवाही की जायेगी। उन्होने कहा कि आज किसान दिवस के अवसर पर बडी संख्या में अधिकारियों की अनुपस्थिति लापरवाही का घेतक है। जिलाधिकारी आज विकास भवन सभागार में किसान दिवस के अवसर पर उपस्थित किसानो की समस्याओं को सुन रहे थे। आज किसान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी के द्वारा अधिकारियों की उपस्थिति पंजिका निरीक्षण के दौरान 19 अधिकारियों के अनुपस्थित रहने पर जिलाधिकारी हद्प्रद रह गये तथा कहा कि जब इतनी बडी संख्या में अधिकारियों की  अनुपस्थिति  यह बताता है कि अधिकारी किसानो के समस्या के प्रति गम्भीर नही है। उन्होने इसे गम्भीरता से लेते हुए उप निदेशक कृषि को निर्देशित किया कि सभी अनुपस्थित अधिकारियों का स्पष्टीकरण मांग करते हुए तीन दिन के अन्दर आख्या प्रस्तुत करें। उन्होने ने यह भी कहा कि अगले किसान दिवस से बिना पूर्व सूचना व ठोस कारण के बिना कोई अधिकारी अनुपस्थित पाया जाता है तो उसके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी। अनुपस्थित अधिकारियों में मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, बंदोबस्त अधिकारी, उप निदेशक मण्डी, अधिशासी अभियन्ता विद्युत खण्ड प्रथम, अधिशासी अभियन्ता विद्युत खण्ड चुनार, अधिशसी अभियन्ता बाण सागर खण्ड-5, खण्ड-7, खण्ड-10, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला सरकारी बैंक, सहायक निदेशक मृदा परिक्षण, अधिशसी अभियन्ता लघु सिचाई, जिला खाद्य विपड़न अधिकारी, सहायक अभियन्ता विद्युत पारेसण, जिला प्रबन्धक यू0पी0 एग्रो, अधिशासी अभियन्ता विद्युत, अधिशासी अभियन्ता बाणसागर-8, अधिशासी अभियन्ता मूसा खण्ड बाध प्रखण्ड वाराणसी, अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग, सहायक अभियन्ता विद्युत पारेसण खण्ड प्रथम, अनुपस्थित रहे जिनसे तीन दिवस में स्पष्टीकरण की जवाब देने का निर्देश दिया गया।
इसके पूर्व जिलाधिकारी द्वारा पिछले किसान दिवस में उठाये गये प्रकरणो के निस्तारण की समीक्षा की गयी। अनिस्तारित प्रकरणो का अभिलम्ब निस्तारण के निर्देश दिये गये। किसान दिवस में घडरोज, जंगली सुअर, से फसलो के नुकसान होने की समस्या जिले की विभिन्न स्थानो से है किसानो द्वारा उठाया गया जिसमें वन विभाग को नियमानुसार निस्तारण के निर्देश दिये गये। किसानो के मांग पर सिचाई खण्ड चुनार के अधिकारी द्वारा बुन्दकामाइनर को सर्वे कर एक सप्ताह में रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया। इसी प्रकार भाईपुर फिडर के नहर को चलाने की मांग पर जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारी को निर्देशित किया कि कियान कल्याण समिति से समन्वय स्थापित कर किसानो के साथ उपस्थित होकर नहर चलाकर फोटोग्राफी करने का निर्देश दिया गया। उन्हाने कहा कि अगले किसान दिवस में इस किसान दिवस में उठाये गये समस्याओं का निस्तारण गुणवत्तपूर्ण्ा किया जाये ताकि वही समस्या की पुनरावृत्ति न होने पाये। किसानो द्वारा विजयपुर में उर्वरक के गोदाम निर्माण की मांग पर ए0आर0 कोआपरेटिव द्वारा बताया गया कि प्रस्ताव बनाकर शासन को स्वीकृति प्रदान करने हेतु भेजा गया। कुछ किसानो द्वारा ऋणमाफी योजना की समस्या भी उठायी गयी जिसके
निस्तारण के निर्देश प्रबन्धक लीड बैंक व उप निदेशक कृषि को दिया गया। उप निदेशक कृषि ने बताया कि कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ लेने के लिये किसान भाई कृषि विभाग के वेबसाइट पर अपना पंजीकरण अवश्य कराये। उपस्थित किसानो द्वारा मडिहान, में सिचाई की समस्या की चर्चा करते हुए बताया कि यदि धनरौल बॉध व सोनपम्प, का पानी एक साथ चलाकर नहरो में भेजा जाये तो सिचाई व पेयजल दोनो की समस्या दूर हो सकती है। किसानो द्वारा यह भी कहा गया कि गंगापार के विकास खण्डो यथा सीखड़, मझवा, के अलावा लालगंज, जमालपुर, व अहरौरा में एक-एक फायर ब्रिगेड सम्बन्धित थानो पर रखा जाये ताकि आग लगी की घटनाओं को तत्काल काबू किया जा सकें। किसान दिवस में जिले के सभी विकास खण्ड से आये किसानो में अपनी समस्याओ से जिलाधिकारी को अवगत कराया जिसके निस्तारण के लिये जिलाधिकारी ने किसानो को आस्वस्थ किया कि सभी समस्याओ का निस्तारण समयबद्ध तरीके से प्राथमिकता कि आधार पर कराया जायेगा। उन्होने कहा कि वे स्वयं भी किसान परिवार से है और इंटर की पढ़ाई तक परिवार वालो के साथ किसानी का भी काम करने की वजह से किसानो की समस्याओ  से भली भती परिचीत हैं इसलिए कृषको के प्रत्येक समस्याओ को गम्भीरता से लेकर निष्ठा व इमानदारी के साथ निस्तारण कराया जायेगा। बैठक में उप निदेशक कृषि अशोक कुमार उपाध्याय, ए0आर0 कोआपरेटिव रत्नाकर सिंह, जिला कृषि अधिकारी के अलावा अन्य विभाग के अधिकारी व किसान उपस्थित रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!