ब्यूरो रिपोर्ट, मिर्जापुर।
मिलियन फार्मर्स स्कूल (किसान पाठशाला) विकास खंड नरायनपुर के गरौड़ी प्राथमिक विद्यालय में पांच दिवसीय किसान पाठशाला के समापन समारोह में मडिहान विघायक रमाशंकर सिंह ने कहाकि केन्द्र एवं राज्य सरकार हम सभी किसान भाईयो को आर्थिक संबल प्रदान करने और आय को बढाने के लिए कई योजना शुरू किया। विधायक श्री पटेल ने किसानो से जैविक खेती करने की अपील करते हुए कहा कि निश्चित रूप से हम सभी की आय मे काफी वृद्धि होगी। कहाकि किसानो को शासन द्वारा आने वाली हर सेवा और सुविधा का लाभ प्रदान करने के लिए कृषि विभाग कृतसंकल्पित है, इसके बावजूद यदि किसी को कोई दिक्कत या समस्या हो तो वे सीधे मुझसे संपर्क कर सकते है। इस अवसर पर विधायक के अलावा भाजपा किसान मोर्चा के नेता हरिचरन सिंह, संजय श्रीवास्तव, अमित पाण्डेय, गोविंद श्रीवास्तव, आलोक श्रीवास्तव , कुमार खटखट, लक्ष्मण सिंह पद्मकांत आदि ने अपना विचार रखा। समारोह मे सैकड़ो इकठ्ठा हुए।