सीएमओ ने अपने परिचित को नये कार्यालय परिसर मे खोलवा दी चाय पान की अवैध दुकान
0 आसपास तरह तरह की हो रही चर्चा
ब्यूरो रिपोर्ट, मिर्जापुर। हाल ही मे बनकर तैयार और शिफ्ट हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी के नवनिर्मित कार्यालय मे गेट से अंदर प्रवेश करते ही बाए तरफ स्थित काफी पुराने कुए पर चाय पानी की दुकान सज गई है। जोकि मंगलवार को चर्चा का विषय बना रहे। बताया जाता है कि कार्यालय मे आने वाले विभागीय अफसर और कर्मचारी दुकान का लुत्फ उठा रहे है। यह दुकान किसके निर्देश पर और क्यों संचालित हो रहा है इसकी खबर किसी को नही है। कार्यालय परिसर मे जिस स्थान पर उक्त दुकान संचालित करायी जा रही है।
बताया जाता है कि यह चाय पान की दुकान का लोकेशन ऐसा है कि सीएमओ के अथवा किसी भी व्यक्ति के आते जाते सीधे नजर पड़ रही है लेकिन चर्चा है कि इस पर चुप्पी साधे रखा गया है। मंगलवार को वहा मौजूद कुछ लोगो मे इस बात की चर्चा रही कि एक खास बिरादरी के व्यक्ति को दुकान के लिए न सिर्फ मौन स्वीकृति दी गई है बल्कि प्रतीत होता है कि बाकायदा विभागीय नियमानुसार परिसर मे कैंटीन के लिए स्वीकृति प्रदान की गई है। इस संबंध मे सीएमओ डा0 उमेश सिंह यादव से बात किये जाने पर उनका जवाब था कि कैन्टिन एलाट नही हुआ है कुछ बना ही नही है। हमने अपने एक परिचित को चाय पान की दुकान के लिए जगह दे दिया है। बहरहाल जो भी हो सीएमओ के इस कार्य की तरह तरह की चर्चा है।