० 4 अभियुक्त गिरफ्तार
विमलेश अग्रहरि, मिर्जापुर @ विंध्य न्यूज़
जनपद में घटित सनसनी खेज अपराध की घटनाओं -लूट/हत्या के अनावरण के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत लगायी गयी पुलिस टीम ने गुरुवार को देर रात को बरकछा क्षेत्र में लूट की घटना की पतारसी सुरागरसी में मौजूद थी। मुखबीरी एवं सर्विलांस के द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर खजुरी बन्धा गेस्ट हॉउस (लोअर खजुरी थाना कोतवाली देहात) के पास से रात समय करीब 20:45 बजे 04 व्यक्तियों को 03 नाजायज देशी तमंचा 303 बोर, 03 जिन्दा व 01 खोखा कारतूस तथा लूट के ₹ 48015/- नगद, लूटी गयी मोबाइल और ₹ 42000/- व 41000/- के दो चेक के साथ गिरफ्तार किया।
अभियुक्तगण ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि 23 अक्टूबर को समय करीब 20:45 बजे खोआ बेचकर अपनी पिकअप से मीरजापुर से घोरावल जाते समय व्यवसायी को रैकी कर शुभम सिंह, सूरज भारती, धीरेन्द्र उर्फ बच्चन त्रिपाठी,राजेश कुमार पाण्डेय, गौतम भारती तथा कुछ अन्य साथी मुन्ना त्रिपाठी की अल्टो कार, इण्डिगो कार और मोटर साइकिल से पीछा कर बरकछा पहाड़ के नीचे रोककर गोली मारकर उसकी बिक्री का रुपया, मोबाइल तथा 2 चेक छीन लिए थे। 18 अक्टूबर को समय 21:30 बजे राजेश कुमार पाण्डेय, शुभम सिंह, सूरज कुमार भारती, गौतम भारती, बच्चन त्रिपाठी व दरोगा दूबे कुछ घटना करने की फिराक में चौसा के आगे पहाड़ी गांव के पास खड़े थे कि एक व्यक्ति अपनी मोटर साइकिल सड़क के किनारे लगाकर पेशाब करने गया तो हम लोग उसकी मोटरसाइकिल चुराकर भाग गये।
इसके पूर्व 15 मार्च को बुन्देलखण्डी के स्वर्ण व्यवसायी बसन्त सेठ की बेलहरा मोड़ से दुकान बन्द कर घर आते समय रास्ते में बीएचयू के पास सूरज कुमार भारती, राजेश कुमार पाण्डेय व गौतम भारती द्वारा गोली मारकर हत्या कर उसका बैग लेकर भाग गये थे। 19 सितंबर को को जमालपुर थानान्तर्गत शेरवा बाजार के इलाहाबाद बैंक से पैसा निकाल कर घर आ रहे बुजुर्ग व्यक्ति का ₹ 50000/- सूरज कुमार भारती, राजेश कुमार पाण्डेय व गौतम भारती द्वारा छीनकर भाग गये। २1 सितंबर को राजर्षि नगर कॉलोनी थाना कोतवाली शहर के ब्रह्मचारी कुआ के पास सूरज कुमार भारती व गौतम भारती द्वारा एक महिला की सोने की चेन छीनकर भाग गये।
पुलिस अधीक्षक डॉ धर्मवीर सिंह ने शुक्रवार को यहां पत्रकार वार्ता के दौरान बताया कि इन सभी घटनाओं के अभियोग संबंधित थानों पर पंजीकृत है। इन सभी घटनाओं का सरगना मुख्य सूत्रधार बरौधा निवासी राजेश कुमार पाण्डेय है। गिरफ्तार अभियुक्तगण में शुभम उर्फ हर्षवर्द्धन सिंह पुत्र विनय कुमार सिंह निवासी रानी बाजार थाना मड़िहान, सूरज कुमार भारती पुत्र सदरी प्रसाद निवासी डंगहर थाना कोतवाली कटरा, धीरेन्द्र उर्फ बच्चन त्रिपाठी पु्त्र रमाकान्त निवासी गम्भीरापुर थाना लालगंज, जितेन्द्र उर्फ मुन्ना त्रिपाठी पुत्र कृष्णदत्त त्रिपाठी निवासी गम्भीरापुर थाना लालगंजशामिल रहे
इनके अलावा पुलिस अन्य वांछित अभियुक्तों की सरगर्मी से तलाश कर रही है जिसमें वांछित अभियुक्त
राजेश कुमार पाण्डेय, गौतम कुमार भारती, दरोगा दूबे एवं 3 अज्ञात अभियुक्त शामिल है। उसने बताया कि
अभियुक्तगण के आपराधिक इतिहास की जानकारी एकत्र की जा रही है। गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक अभय कुमार सिंह, उ0नि0 संतोष कुमार यादव मय हमराह थाना कोतवाली देहात, निरीक्षक वेद प्रकाश राय प्रभारी सर्विलांस सेल मय हमराह अजय कुमार यादव, मिथिलेश यादव, नीतिन कुमार सिंह,उपनिरीक्षक रामस्वरूप वर्मा प्रभारी स्वाट टीम, उपनिरीक्षक धनन्जय पाण्डेय प्रभारी स्वाट टीम द्वितीय, रविशेन सिंह, मनीष कुमार चौबे ,संदीप राय , बृजेश कुमार सिंह, वीरेन्द्र सरोज, राजेश कुमार यादव, राज सिंह राणा, भूपेन्द्र सिंह, धर्मवीर सिंह यादव आदि शामिल रहे। पुलिस अधीक्षक ने दिल प्रतीक्षित हत्याकांड एवं अन्य घटनाओं का खुलासा करने पर उपरोक्त पुलिस टीम को पुरस्कार ₹ 10000/-के पुरस्कार से पुरस्कृत करनें की घोषणा की गयी।
नोट:- विन्ध्य न्यूज एवं दैनिक भास्कर हिन्दी दैनिक मे किसी भी समाचार/विज्ञापन/सूचना/सम्मन/नोटिस/मार्कशीट गुमी/ नाम परिवर्तन/ जन्मदिन मुुबारक लगवाने के लिए और AB STAR NEWS चैनल पर समाचार और विज्ञापन के लिए आप ब्यूरो चीफ विमलेश अग्रहरि के मोबाइल नंबर 8299113438 या 9415674252 पर, ईमेल: mirzapurbhaskar@gmail.com या संकटमोचन ब्यूरो कार्यालय पर संपर्क कर सकते है।