500 ग्राम गाजा और 20 लीटर शराब बरामद, दो गिरफ्तार
ब्यूरो रिपोर्ट, मिर्जापुर।
आशीष तिवारी पुलिस अधीक्षक के निर्देशन मेे शुक्रवार को जनपद मीरजापुर में अवैध शराब, गाँजा, हिरोईन, पशु तस्करी आदि के व्यापार में संलिप्त अपराधियो एवं जुआरियों के विरूद्ध सघन चेकिंग अभियान चलाकर कार्यवाही की गयी। अभियान के दौरान जनपद में 500 ग्राम गांजा के साथ 01 आरोपी व 20 लीटर कच्ची शराब के साथ 02 आरोपी गिरफ्तार किये गये। उपनिरीक्षक कृष्णा नन्द राय चौकी प्रभारी ड्रामण्डगंज थाना हलिया ने नदौली मोड़ के पास से रमेश पुत्र रामसरन निवासी नदौली थाना हलिया को 500 ग्राम नाजायज गांजा के साथ गिरफ्तार किया। गया। अपराध संख्या-37/18 अन्तर्गत धारा 08/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर आरोपियो को जेल भेजा गया। मडिहान संवाददाता के अनुसार उपनिरीक्षक उमाशंकर गिरी थाना मड़िहान ने पटेहरा कला के पास से जयप्रकाश सिंह पुत्र रामचन्द्र सिंह निवासी मुण्डहवा थाना जमालपुर को 10 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब के साथ गिरफ्तार गिरफ्तार किया। थाना मड़िहान में अपराध संख्या-22/18 अन्तर्गत धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर आरोपी को जेल भेजा गया। उपनिरीक्षक अभयनाथ सिंह यादव थाना मड़िहान ने राजगढ़ के पास से राम विशुन पुत्र सदानन्द निवासी इमिलिया थाना कर्मा जनपद सोनभद्र को 10 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब के साथ गिरफ्तार गिरफ्तार किया। इस सम्बन्ध में थाना मड़िहान में अपराध संख्या-23/18 अन्तर्गत धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर आरोपी को जेल भेजा गया।