ब्यूरो रिपोर्ट, मिर्जापुर(मडिहान)।
गुरुवार को एसडीएम के नेतृत्व में मडिहान तहसील के लहास गांव स्थित सवा दो बीघा चारागाह की भूमि से अबैध कब्ज़ा हटवाया गया।बिरोध के बावजूद चारागाह की जमीन पर बोई गयी फसल को ट्रैक्टर से पलटवा दिया गया। बताते कले कि मड़िहान एसडीएम से ग्रामीणों ने शिकायत किया था कि गांव में चारागाह की जमीन पर कुछ लोगों द्वारा स्थाई व अस्थाई कब्ज़ा किया जा रहा है। जाँच में शिकायत सही पाये जाने पर एसडीएम सविता यादव तहसीलदार रामजीत मौर्य क्षेत्रीय लेखपाल व पुलिसमयफोर्स के साथ कब्ज़ा खाली कराने लहास गांव पहुँच गये। बताते हैं कि गांव में नौ बीघा चारागाह की जमीन है।प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत चारागाह की जमीन पर ग्राम प्रधान ने कुछ लोगो की नीव भरवा दिया। नीव भरते देख भूमाफिया चारागाह की बची हुई जमीन पर जोताई कर चना मटर आदि फसल की खेती करने लगे।जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने तहसील अधिकारीयों से की थी।