0 ढ़ाई सौ से अधिक स्टालों पर पहुंचे चार सौ से अधिक बॉयर
0 मेले गए में गए निर्यातकों के अनुसार अच्छा ऑर्डर नहीं मिल रहा
भास्कर ब्यूरो, नई दिल्ली।
नई दिल्ली के ओखला एनएसआईसी प्रदर्शनी मैदान में गुरुवार से चार दिवसीय इन्टरनेशनल इंडिया कारपेट एक्सपो-2018 का शुभारंभ हुआ। मेले का उदघाटन केंद्रीय वस्त्र राज्य मंत्री अजय टमटा ने दीप प्रज्जवलित करके किया था। दूसरे दिन शुक्रवार को मेले में 60 देशों के चार सौ आयातकों ने स्टाल पर पहुंच कर कालीनों को देखा।
सीईपीसी के चेयरमैन महावीर प्रसाद उर्फ राजा शर्मा एवं परिषद के उपाध्यक्ष सिद्धनाथ सिंह ने बताया कि सरकार हस्त निर्मित कालीनों को बढ़ावा देने के लिए कृत संकल्पित है। उन्होंने सीईपीसी पदाधिकारियों के साथ ही कालीन निर्यातकों से वार्ता के बाद उद्योग की बेहतरी में हर संभव मदद करने का वादा किया। कहाकि हाथों से बुनने वाले कालीन को विरासत के तौर पर सहेजने का काम किया जाएगा। बताया कि चार दिवसीय कालीन मेले में 60 देशों के चार सौ से अधिक बॉयर भाग ले रहे हैं। दावा किया मंदी से जूझ रहे उद्योग का मेला संजीवनी देने का काम करेगा। मेले में पूरे देश के विभिन्न भागों से आए निर्यातकों द्वारा 260 स्टाल लगाए गए हैं। जिस पर पहले दिन भारी तादात में पहुंचे बॉयरों ने कालीनों की गुणवत्ता को देखा। इस मौके पर परिषद के उपाध्यक्ष सिद्धनाथ सिंह, अधिशासी निदेशक संजय कुमार, उमेश कुमार गुप्ता मुन्ना आदि उपस्थित रहे।