डिजिटल डेस्क, मिर्जापुर।
लालगंज थाना क्षेत्र के लहंगपुर पुलिस चौकी अंतर्गत बामी गांव निवासी एक ही परिवार के मंगलवार को लापता हुए तीन बच्चो का शव दूसरे दिन बुधवार को लेहड़िया गांव की बंधी से बरामद हुई। घटना के बाद और जिन्होंने हत्या की आशंका जताते हुए एक ट्रैक्टर पर तीनों शवों को रखकर राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम लगा दिया। पुलिस प्रशासन की काफी समझाने बुझाने और घटना के खुलासे का आश्वासन मिलने पर लोगों ने जाम समाप्त किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार घर से मंगलवार को जंगल में बैर खाने के लिए निकले थे, लेकिन दूसरे दिन शव मिलने से परिजनों में कोहराम मच गया। गैपुरा पुलिस चौकी के लेहड़िया गांव के बंधी के पास तीनो बच्चो के कपड़े चप्पल को ग्रामीणो ने देख कर पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पानी से निकलवाया। तीनो बच्चे कक्षा आठ के छात्र थे।
लालगंज थाना के बामी गांव निवासी श्याम नारायण तिवारी द्वारा दिए गए तहरीर में बताया गया है कि 30 नवंबर को घर में चाचा के लडकी की शादी थी। एक दिसंबर को बारात बिदाई होने के बाद सुधांशु तिवारी उर्फ विनय (14) पुत्र राजेश तिवारी, शिवम तिवारी (14) पुत्र राकेश कुमार तिवारी, हरिओम तिवारी उर्फ डीएम (14) पुत्र मुन्नालाल तिवारी सभी कक्षा आठ के छात्र हैं, बैर खाने के लिए कहकर जंगल तरफ गए थे। लेकिन देर शाम तक घर वापस नही आए तब परिजनों में चिंता हुई और जंगल में जाकर पूरी रात खोज बीन करते रहे लेकिन कही पता नही चल पाया। बुधवार को तीनों का शव बंधी से बरामद किया गया।