जन सरोकार

जनकल्याणकारी योजनाओं के वितरण व कैम्प की जानकारी जनप्रतिनिधियों को भी दी जाये : सांसद 

विमलेश अग्रहरि, मिर्जापुर।

सांसस अनुप्रिया पटेल की अध्यचता मे शुक्रवार को जिला पंचायत सभागार में जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति दिशा की बैठक में आयोजित की गयीं। बैठक में  विधायक छानवे राहुल प्रकाश कोल, जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल, पुलिस अधीक्षक डा0 धर्मवीर सिंह, मुख्य विकास अधिकारी प्रियंका निरंजन, मुख्य चिकित्साधिकारी के अलावा सभी सम्बंधित अधिकारी व मा0 सदस्गण उपस्थित रहें। बैठक में विभिन्न योजनओं के प्रगति की समीक्षा के दौरान सांसद अनुप्रिया पटेल ने सभी अधिकारियों को निर्देशित करते ह ुये कहा कि जनकल्याणकारी व लाभार्थीपकर योजनाओं में पात्र लाभार्थियों के चयन व वितरण रोस्टर बनाकर कैम्प लगाकर किया जाये तथा उसकी जानकारी सम्बंधित जनप्रतिनिधि/ विधायक गण को दिया जाये। उन्होंने यह भी कहा कि जनपद ऐसे निर्माण कार्य जो पूर्ण हो चुके हैं उसका लोकार्पण कराकर जनता के सदुपायोग के लिये समर्पित किया जाये।

बैठक में उपस्थित सदस्य हरिशंकर सिंह के द्वारा नहरों के कुलावों की सफाई की मांग उठाई कयी जिस पर सांसद द्वारा मुख्य विकास अधिकारी व सम्बंधित विभाग के अधिकारी को निर्देथ्शत किया कि इस सम्बन्ध में शासन से मार्गदर्षन प्राप्त करते हुये कार्यवाही की जाये। बैठक में राष्ट््रीय ग्रामीण आजीविका की समीक्षा के दौरान बताया कि वित्तीय वर्ष 2019-20 में एनआरएलएम के अन्तर्गत कुल 2027 समूहों का गठन किया गया है दिसम्बर माह 2019 तक कुल 1447 समूहों को रिवालि्ंग फंड की धनराशि निर्गत किया गया है तथा 813 समूहों को सामुदायिक निवेश निधि के तहत धनराशि र्न्रित् की जा चुकी है। मनरेगा के तहत बताया कि वित्तीय 2019-20 में कुल 29.705 लाख मानव सृजन का लद्वय हे जिसके सापेक्ष 28.200 मानव दिवस सृजन किया गया है तो मासान्त का 94.93 प्रतिशत है। इस वित्तीय वष्र में कुल 65383 परिवारों को रोजगार उपलब्ध कराया गया है सजिमें 587 परिवारों को 100 दिन का रोजगार प्राप्त हो चुका है। राष्ट््रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम के अन्तर्गत बताया गया कि वर्तमन में कुल 90324 लोगों को योजना से लाभान्वित किया जा रहा है जिसमें प्रथम एवं द्धितीय किश्त की धनराशि पेंशनरों के बैंक खाते में प्रेषित की गयी हैं तथा अवशेष 7770 पेंशनरों के पेंशन की धनराशि मुख्यालय द्वारा प्रेषित करने की कार्यवाही की जा रही है।ं

सांसद ने कहा कि पेंशन के लिये ग्राम सभावार कैम्प लगाकर नये पेंशनरों का चयन किया जाये ताकि जो छूट पात्र लाभार्थी हैं उन्हें भी योजना से लाभान्वित कियाजा सके। विधायक छानवे राहुल प्रकाश ने कहा कि ग्राम खटकरिया में कैम्प लगाकर पात्र व्यक्तियों का चयन किया जायें। प्रधान मंत्री आवास ग्रामीण के लाभार्थियों की सूची ग्राम पंचायतों में सार्वजनिक स्थलों पर वाल पेन्टिग कराने को कहा गया तथा योजना का प्रचार-प्रसार भी कराया जायें। सांसद द्वारा सदस्यों की इस शिकायत पर की आवास आवंटन में अनियमिता/भ्रष्टाचार में संलिप्तता पाये जाने वाले लोगों के विरूद्ध कडी कार्यवाही की जायें। रार्ष्ट्ीय ग्रामीण पेयजल योजना के तहत बताया गया कि 49 पेयजल योजनयें ग्राम पंचायतों को हस्तगत हैं उसका मरम्मत भी ग्राम पंचायतों के द्वारा ही कराया जाना हैं।

सांसद द्वारा सांसद आदर्शं ग्राम ददरी में पेयजल परियोजना के सम्बन्घ में कहा कि यदि पूर्णं हो गया हो तो उसका लोकार्पण कराया जायें। स्वच्छभ् ारत मिशन ग्रामीण व शहरी की भी समीक्षा की गयीं। इस अवसर पर  सदस्यों के द्वार बाणसागर परियोजना से अभी तके टेल तक पानी न पहुॅचने की शिकायत की गयीं जिसके बारे में सम्बंधित अधिकारी विस्तृत रिपोर्ट प्रस्ुत करने का निर्देश दिया गयां। दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण ज्योति योजना के तहत ट््रासंफार्मरों को किसानों के द्वारा ले जाने की चर्चा पर कहा गया कि अधिशासी अभियन्ता वर्कशाप के द्वारा रिर्पे प्राप्त कर अवगत कराया जायें। यह भी कहा गया कि विद्यालयों के उपर से जा रहे विद्यत तारों को तत्कल कार्यवाही करते हुये हटाया जायें। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत बाढ में प्रभावित किसानों के बीमा मुवावजा के बारे में जानकारी की गयी जिसमें बताया गया कि अभी तक लगभग डाई लाख कृषकों को को बीमा की राशि प्रदान की गयी हैं शेष को भी अविलम्ब लाभान्वित करने की प्रक्रिया चल रही हैं। किसानों को इस में प्रचार-प्रसार कर जागरूक करने का भी निर्देश दिया गयां। बैठक में रार्ष्ट्ीय स्वास्थ्य मिशन, सर्वशिक्षा अभियान, समेकित बाल विकास योजना,मिड डे मील, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना सहित सभी बिन्दुओं पर विस्तार से चर्चा की गयीं। इस दौरान सांसद के द्वारा उज्जवला योजना तथा कौशल विकास योजना के लाभार्थियों को चयन करने सम्बन्धी कैम्प लगाने तथा उसकी सूचना जनप्रतिनिधि को देने का निर्देश दिया गयां।

दिशा की बैठक का संचालन जिलाधिकारी श्री सुशील कुमार पटेल द्वारा करते हुये सांसद व सदस्यगण को आश्वस्त किया गया कि बैठक में उठाये गये प्रत्येक बिन्दुओं का अक्षरशः पालन सुनिश्चित कराया जायेगा।ं इस अवसर पर परियोजना निदेशक रिषि मुनी उपाध्याय, जिला पूर्ति अधिकारी उमेश चन्द्र, जिला विकास अधिकारी एवएन0मिश्र, अधिशासी अभ्यिन्ता लोकनिर्माण विभाग, सिंचाई, आर्रईएस0,जलनिगम के अलावा सभी अधिकारी उपस्थित रहे।

 

जिलाधिकारी ने किया चील्ह थाने का निरीक्षण

जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल शुक्रवार को देर शाम लगभ 4 बजकर 30 मिनटर पर चील्ह थाना पहुॅचकर औचक निरीक्षण कियां गयां। इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा सबसे पहले थाना परिसर में भ्रमण कर सफाई आदि की व्यवस्था को देखा गयां। निरीक्षण के दौरान काफी दिनों जब्त पडी पुरानी गाडियों को नियामनुसार नीलाम कराने का निर्देश दियां । निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा सम्पूर्णं समाधान दिवस रजिस्टर, थाना दिवस रजिस्टर, अपराध रजिस्टर, गुण्डएक्ट व गैग्गेस्टर रजिस्टर, तथा जन शिकायत रजिस्टर को देखा गयां। जिलाधिकारी ने कहा कि आगन्तुकों के नाम व पता लिखा जाये तथा किसा उद्देश्य से थाने में आये तथा उनके समस्याओं का क्या निस्तारण किया गयां दर्ज किया जायें। उन्होंने शस्त्रागार, का भी निरीक्षण किया।ं निरीक्षण के दौरान थाना के कार्यालय में रखे गये पत्रावलियों के रख रखव का भी निरीक्षण किया गयां। इस अवसर पर सम्बंधित थाना प्रभारी के अलावा थाना के सभी अधिकारी उपस्थित रहें।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!