जन सरोकार

जनता दरबार मे मंत्री अनुप्रिया ने सुनी आम जनमानस की समस्या 

0 उच्च प्राथमिक अनुदेशक शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन का प्रतिनिधिमण्डल मिला, 17000 मानदेय मांगा
ब्यूरो रिपोर्ट, मिर्जापुर। 
केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री/जिले की सांसद श्रीमती अनुप्रिया पटेल जी ने भरूहना स्थित संसदीय जनसम्पर्क कार्यालय पर जनता दरबार लगाकर जिले भर से आयी जनता की समस्याओ को सुना। अधिकतर समस्याएं पानी, राशन कार्ड बनवाने, प्रधानमंत्री आवास दिलवाने, स्वास्थ्य सुबिधाओ को बढ़ाने को लेकर रहा, जनता दरबार में उच्च प्राथमिक अनुदेशक शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन का प्रतिनिधि मण्डल जनता दरबार में केन्द्रीय मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल जी को अपना मॉगपत्र सौपकर बताया कि प्रदेश के उच्च प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत अंश कालिक अनुदेशको को उचित मानदेय न मिलने के कारण समस्याओ का सामना करना पड़ रहा है अनुदेशको को 17,000 रू0 जो पीएबी 2017/18 में पास किया गया था मानव संसाधन विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा दो किस्तो की धनराशि भी सर्वशिक्षा अभियान लखनऊ को प्राप्त हो जाने के बाद भी पीएबी 2017/18 में ही अनुदेशको के 17,000 स्वीकृत हुआ था, 11से 12 महीने बीत जाने के बाद भी अधिकारियो की हीलाहवाली के कारण 17,000रू का मानदेय का शासनादेश अभी तक जारी नही हो सका है, इसलिए आपसे आग्रह है सम्बन्धित अधिकारियो को उक्त समय के शासनादेश को जारी कराने, मानदेय दिलवाने की बात को रखा, जनता दरबार में अनगढ़ निवासी जयराम शर्मा ने प्रेरणा विद्या मंदिर को राष्ट्रीय शिशु पालन गृहों के अनुदान के सम्बन्ध में अपनी बात को रखा,केन्द्रीय मंत्री श्री मती अनुप्रिया पटेल जी ने सभी की समस्याओ को एक-एक करके सुना और सम्बन्धित अधिकारी से फोन पर वर्ता कर शीघ्र कार्यवाही का निर्देश दिया और उन्होने कहा कि जिले के नागरिको को पानी और बिजली की समस्या जहॉ भी हो इसके लिए जिले के अधिकारियो को इन समस्याओ का शीघ्र निस्तारण करने को कहा, जनता दरबार में मुख्य रूप से अपना दल (एस) के प्रदेश सचिव रमाशंकर सिंह पटेल, लालबहादुर सिंह, जवाहिर सिंह प्रधान, उदय पटेल, भाजपा नेत्री निर्मला राय, जयशंकर पटेल, शिवकुमार सिंह पिंटू पटेल, सुरेश सिंह, हरिदास सिंह,सुरेश पाल, गोपाल दास शर्मा, शशिकांत सिंह, दिनेश्वर सिंह, उच्च प्राथमिक अनुदेशक शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष प्रदीप दूबे, दीनबन्धू सिंह सूरज सिंह पटेल,  विजयशंकर गुप्ता, अर्पित कुमार श्रीवास्तव शुषमा, आराधना, लक्ष्मी गुप्ता, कीर्ति तिवारी, अभिषेक सिंह, श्रवण मौर्य आदि प्रमुख लोग उपस्थित रहें।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!