0 मडिहान विधायक ने निधि से पांच लाख देने की घोषणा की
ब्यूरो रिपोर्ट, मिर्जापुर(अहरौरा)।
अहरौरा बाजार के नई सड़क इलाके में गंगा देवी बालिका इंटर कालेज है जिसे अब पूरी तरह से बालिका विद्यालय नहीं कहा जा सकता है क्योंकि अब यह लड़के भी इस विद्यालय में पढते हैं। जब इस विद्यालय की स्थापना सन 1983 में मुख्य निर्माता और संस्थापक मोहनलाल गुप्ता ने किया था तब यह विद्यालय विशुध्द रूप से बालिका विद्यालय था। उस समय इनके साथ अन्य संस्थापक सदस्य भी थे लेकिन कालांतर में इस विद्यालय को प्रबंधकीय बनाकर सदस्य बनाये जाने लगे फिर क्या प्रबंधक और उद्देश्यों के कई चित्र बन गये। इसी विद्यालय का वार्षिक उत्सव कार्यक्रम था। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य पधारे। मंच लगा था जिसपर सांस्कृतिक और रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा था जिसमें राष्ट्रवाद और बेटी बचाओ और बेटी पढाओ का कार्यक्रम मुख्य रहा। मंच पर दीप प्रज्वलित करके सरस्वती वंदना की गई। स्टेज से दूर एक अन्य विशेष स्टेजमंच सजा था जहां तीन वी आई पी कुर्सी थी जिसपर बीच में मंत्री और दाहिने की घोरावल विधायक अनिल मौर्या और बायें विधायक मड़िहान थे। इसके अगल बगल तमाम माल्यार्पण करने वाले भाजपा के नेतागण थे। जिसमें नगरपालिका परिषद अहरौरा के चेयरमैन गुलाब मौर्य और पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा मुख्य थे। वार्षिकोत्सव पर विद्यालय को पांच लाख देने की घोषणा विधायक रमाशंकर ने की। अपने उद्बोधन में श्री पटेल ने कहाकि अहरौरा ब्लाक हो चुका है और तहसील भी सन 2019 के पहले बनायी जायेंगी, परंतु सूत्रों के मुताबिक अभी तक ब्लाक की शिलान्यास और सरकारी घोषणा नहीं हुई। चौबीस घंटे विद्युत आपूर्ति की भी घोषणा की गई कि आगामी मार्च अप्रैल में यह शुरू होगा। भव्य स्वागत के बाद मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य आये और अपने संबोधन मे कहाकि अहरौरा का इलाका अत्यंत पिछड़ा है। बढ़ती जनसंख्या के सापेक्ष सरकारी स्कूलों का निर्माण नहीं हो सकता। नारी शक्ति से मजाक विध्वंस का कारण बनता है। राम रहीम और आशाराम इसके प्रत्यक्ष उदाहरण है। बार बार बालिका विद्यालय की परिकल्पना की खुले मन से विद्यालय की तारीफ हुई लेकिन बदले स्वरूप से शायद अनजान रहे। इस वार्षिक उत्सव में मुख्य रूप अन्य गणमान्य व्यक्तियों में राम जयश्री, सुरेश सिंह, मोहनलाल गुप्ता, राजेन्द्र पटेल, सुरेश गाफिल आदि मुख्य रहे।